इटली की प्राइवेट वेडिंग से लेकर बेंगलुरु के ग्रैंड रिसेप्शन तक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का प्यार देखते ही बन रहा था। अपनी हर रस्म में ये दोनों एक- दूसरे में ही खोए रहे। इनकी हंसती- खिलखिलाती फोटोज़ इनके खुशहाल रिश्ते की जीवंत कहानी हैं। अपने बेंगलुरु रिसेप्शन में रणवीर सिंह ने साबित कर दिया कि उनके लिए दीपिका से बढ़कर कुछ नहीं है और वे अपनी ज़िंदगी के इस नए फेज़ को काफी एंजॉय भी कर रहे हैं।
हम प्यार तुम ही से कर बैठे
21 नवंबर को बेंगलुरु के ‘द लीला पैलेस’ में दीपवीर (DeepVeer) के पहले रिसेप्शन का ग्रैंड आयोजन रखा गया था।
रिसेप्शन की इन तस्वीरों में झलक रहा है रणवीर और दीपिका का प्यार
उनके रिसेप्शन में देश- विदेश की कई नामी- गिरामी हस्तियां शामिल हुई थीं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने खुद आगे बढ़कर अपने सभी मेहमानों और मीडिया का स्वागत किया था। मेहमानों की इतनी भीड़ के बीच भी रणवीर और दीपिका एक- दूसरे की आंखों में खोए हुए से नज़र आए। इन दोनों ने मीडिया के लिए कई पोज़ दिए और अपनी पार्टी में ये दोनों किसी रॉयल कपल से कम नहीं लग रहे थे।
मेरी दुनिया है तुझमें कहीं
जहां दीपवीर की शादी की तस्वीरों के लिए फैन्स को काफी इंतज़ार करना पड़ा था, वहीं इनके रिसेप्शन की फोटोज़ देखने के लिए ऐसा कुछ नहीं हुआ। रणवीर और दीपिका ने कार्यक्रम के शुरू होने से पहले खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर कर दी थी, जो कि देखते ही देखते वायरल भी हो गई थी। इन दोनों ने कपल पोज़ तो बहुत शालीनता और खुशी से दिए पर जब बात सिंगल फोटो की आई तो इन दोनों ने ही इनकार कर दिया। रिसेप्शन की तमाम फोटोज़ सामने आईं पर हर फोटो में ये दोनों साथ खड़े नज़र आए।
सोलो पोज़ देने से किया इनकार
जब रणवीर और दीपिका ने रिसेप्शन स्थल पर एंट्री की तो फोटोग्राफर्स ने उन दोनों की फोटोज़ क्लिक कीं। फिर आदतन जब फोटोग्राफर्स ने रणवीर और दीपिका की सोलो फोटो क्लिक करने का आग्रह किया तो रणवीर ने स्पष्ट शब्दों में मना कर दिया। दरअसल, रणवीर सिंह का कहना था कि जब मियां- बीवी साथ में हैं तो फोटो अलग- अलग क्यों खिंचवाएं! पार्टी में मौजूद सूत्रों की मानें तो रणवीर सिंह इस बात को लेकर बिलकुल क्लियर थे कि वे अपनी सोलो फोटो नहीं खिंचवाएंगे।
अब आप इन दोनों के इस क्यूट जेस्चर पर क्या कहेंगे?
ये भी पढ़ें –
बेंगलुरु के इस रिसेप्शन में हुआ था दीपवीर का पहला रिसेप्शन, जानें खास बातें