लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार बॉलीवुड के हॉट कपल, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी की तस्वीरें हमारे सामने आ चुके हैं। मेहंदी व संगीत की रस्म से ही फैन्स उनकी फोटोज़ का टकटकी लगाए हुए इंतज़ार कर रहे थे। दीपवीर (Deepveer) की शादी की फोटोज़ ने लोगों का दिल जीत लिया है। रणवीर व दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर कर फैन्स के इंतज़ार को खत्म किया है।
दुल्हन दीपिका ने जीता दिल
दीपिका पादुकोण का दुल्हन वाला रूप आपने कई फिल्मों में देखा होगा। इस बार वे फिल्मी दुनिया से परे हटकर असल दुनिया में रणवीर सिंह की दुल्हन बनी है।
दीपवीर : वायरल हुई दीपिका- रणवीर की शादी की पहली तस्वीर
अपनी शादी के खास मौके पर दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। दीपिका व रणवीर की शादी कोंकणी व सिंधी रीति- रिवाजों से हुई थी। अपनी सिंधी शादी में दीपिका ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ गोल्डन वर्क वाला सुर्ख लाल जोड़ा पहना था, जिसके साथ उन्होंने काफी हेवी जूलरी को पेयर किया था। फोटो में दीपिका के हाथ में कलीरे भी साफ नज़र आ रहे हैं।
दीपिका के दुपट्टे पर लिखा मैसेज
दीपिका पादुकोण ने अपनी कई फिल्मों में रानी या राजशाही वाले किरदार निभाए हैं।
प्राइवेट वेडिंग के बाद दीपवीर को मिलीं बॉलीवुड से बधाइयां
अपनी शादी के जोड़े में भी दीपिका किसी रानी से कम नहीं लग रही थीं। इस रेड और गोल्डन लहंगे के साथ ही दीपिका का दुपट्टा भी काफी खास था। दीपिका ने अपने सिर पर दुपट्टा डाला हुआ है, जिस पर एक खास मैसेज लिखा हुआ है। दीपिका के दुपट्टे के बॉर्डर पर ‘सदा सौभाग्यवती भव:’ लिखा हुआ है, जिसका मतलब है कि उनका सुहाग सदा सलामत रहे और वे किसी भी तरह की काली नज़र से बचकर रहें।
दीपिका की जूलरी
अगर बात दीपिका के जेवर की करें तो उनका मांगटीका और नथ भी रॉयल्टी की निशानी है। दीपिका पादुकोण की इंगेजमेंट रिंग भी बेहद खास है।
दीपवीर : शादी से पहले देखें संगीत का रॉयल जश्न
इस 2- 3 कैरेट एमेरल्ड कट डायमंड रिंग को तो मिस किया ही नहीं जा सकता है।
रणवीर भी कुछ कम नहीं
जब बात दूल्हा- दुल्हन की हो तो रणवीर सिंह ने भी कहीं से निराश नहीं किया है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी की हर रस्म में एक- दूसरे को कलर कोऑर्डिनेट करते नज़र आए। अपनी शादी के खास मौके पर रणवीर सिंह भी सब्यसाची मुखर्जी की डिज़ाइन की हुई लाल शेरवानी में नज़र आए। उन्होंने अपने गले में रूबी का हार भी डाला हुआ है, जिसे मिस करना मुमकिन नहीं है। वहीं, अपनी कोंकणी शादी में रणवीर सिंह ने व्हाइट कलर का धोती- कुर्ता और दीपिका पादुकोण ने व्हाइट एंड गोल्डन कलर की सब्यसाची साड़ी पहनी हुई थी।
ये भी पढ़ें :
कोंकणी रिवाज से हुई दीपवीर की सगाई, भावुक होकर रो पड़ीं दीपिका