हमारे आसपास कई तरह के लोग होते हैं। कुछ हमारे बहुत करीब होते हैं, मगर दिल के करीब नहीं हो पाते। कुछ दूर होते हैं, मगर फिर भी दिल के करीब। सारा खेल है टयूनिंग का। कुछ लोगों के साथ बिना किसी एफर्ट के भी अच्छी टयूनिंग हो जाती है। जानती हैं इसका कारण क्या है? इसका कारण है आपका जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी, जो बनाता है कुछ खास के साथ कम्पेटिबल , तो जानते हैं किसके साथ हैं आप सबसे ज्यादा कम्पेटिबल
एरीज़
आपको मिला है एनर्जेटिक मार्स का साथ, इसलिए आप हैं नेचुरल एक्स्ट्रोवर्ट। इतना ही नहीं आप एक डिटरमाइन्ड इंसान भी हैं, जो हमेशा एनेर्जी से भरे रहते हैं। जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी की बात की जाए तो आपके सबसे कम्पेटिबल साइन हैं जेमिनी, लियो, सैजिटेरियस और एक्वेरियस. आपकी सबसे कम या खराब टयूनिंग होने का खतरा रह सकता है कैंसर और कैप्रिकॉर्न के साथ।
टौरस
इस जोडिएक साइन के लोगों को अपना कम्फर्ट बहुत प्यारा होता है, इसलिए इन्हें चैलेंज देने वाले लोग पसंद नहीं आते। आपको लाइफ में तालमेल, सुकून और शांति की सबसे ज्यादा तलब रहती है। जोडिएक के अनुसार आपके सबसे कम्पेटिबल साइन कैंसर, वर्गों, कैप्रीकॉर्न और पाइसिस हैं। आपकी केमिस्ट्री ग़ड़बड़ाती है लियो और एक्वेरियस के साथ।
जेमिनी
आपको मज़ा आता है वैरायटी और कम्युनिकेशन में, इसका एक कारण ये भी है कि आप खुद भी एक अच्छी कम्यूनिकेटर हैं। जोडिएक के अनुसार आपके सबसे कम्पेटिबल साइन माने जाते हैं एरिज़, लियो, लिब्रा और एक्वेरियस. और सबसे कम कम्पेटिबल हैं आपके साथ वर्गों और पाइसिस।
कैंसर
आपको किसी भी रिश्ते में सबसे ज्यादा पसंद है सिंसिअरिटी और ओपन कम्युनिकेशन, इसलिए राशि मिलान के अनुसार सबसे कम्पेटिबल साइन हैं टोरस, वर्गों, स्कार्पियो और पाइसिस. आपकी सबसे कम बनती है एरिज़ और लिब्रा के साथ।
लियो
आपकी आदत है हर लम्हे को सेलिब्रेट करने की, फिर चाहें बात छोटी हो या बड़ी। जोडिएक के अनुसार आपके सबसे कम्पेटिबल साइन इस नाते हुए एरीज़, जेमिनी, लिब्रा और सैजिटेरियस। आपके इस मस्तमौला नेचर के कारण आपकी ज़रा कम ही पटती है टोरस और स्कार्पियो के साथ।
वर्गों
आप जिस भी महफ़िल में जाती हैं, उसकी जान बन जाती हैं। इसलिए आपको अपने ही जैसे लोग पसंद आते हैं, जो दिलों की धड़कन हों। जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी की बात करें तो आपके सबसे कम्पेटिबल साइन हैं टोरस, कैंसर, स्कार्पियो और कैप्रीकॉर्न, आपकी सबसे कम जमती है जेमिनी और सैजिटेरियस के साथ।
लिब्रा
जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी के अनुसार आपके सबसे कम्पेटिबल साइन माने जाते हैं जेमिनी, लियो, सैजिटेरियस और एक्वेरियस। आप सबसे लौयल साइन में से एक हैं, इसलिए राशि मिलान के हिसाब से आपके साथ सबसे ज्यादा पटती है कैंसर और कैप्रीकॉर्न की।
स्कार्पियो
जोडिएक साइन को देख कर कम्पेटिबिलिटी की बात करें तो आपके सबसे कम्पेटिबल साइन माने जाते हैं कैंसर, वर्गो, कैप्रीकॉर्न और पाइसिस और वो लोग जिनसे आपकी सबसे कम बनती है, वो हैं लियो और एक्वेरियस। इसका कारण ये भी हो सकता है कि आप सिर्फ़ उन्हीं लोगों के साथ खुश रह पाती हैं जिनके सामने आप अपनी पर्सनालिटीके अलग-अलग साइड्स को दिखा पाएं, बजाय कि सिर्फ एक ही इमेज का दिखावा करने के।
सैजिटेरियस
आप आमतौर पर हैप्पी–गो–लकी कैटेगरी में शामिल रहती हैं। जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी के अनुसार आपकी सबसे ज्यादा जमती है एरिज़, लियो, लिब्रा और एक्वेरियस के साथ। सबसे कम की लिस्ट में शामिल हैं वर्गों और पाइसिस जोडिएक के लोग।
कैप्रीकॉर्न
जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी के अकोर्डिंग आपके साथ सबसे ज्यादा कम्पेटिबल रहते हैं टोरस, वर्गो, स्कार्पियो और पाइसिस। .आप उन लोगों की पहचान करना अच्छे से जानती हैं जो आपका साथ दूर तक निभा सकते हैं। आपकी सबसे कम जमती है एरीज़ और लिब्रा के साथ।
एक्वेरियस
जोडिएक साइन के अनुसार आपके साथ सबसे ज्यादा कम्पेटिबल रहने वाले साइन हैं एरीज़, जेमिनी, लिब्रा और सैजीटेरियस । आप बेहद ओपन माइंडेड नेचर की हैं, एडवेंचर करना और अपने दिल की सुनना आपको हमेशा भाता है, आपकी सबसे कम जमती है वर्गो, टोरस और स्कार्पियो के साथ।
पाइसिस
जोडिएक साइन कम्पेटिबिलिटी से देखा जाए तो आपके सबसे कम्पेटिबल साइन हैं टोरस, कैंसर, स्कार्पियो और कैप्रीकॉर्न, आपकी सबसे कम जमती है जेमिनी और सैजिटेरियस के साथ। इसका कारण है आपका वाइब्रेंट नेचर।
Images: Shutterstock
यह स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Ipsa Sharma ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: क्या है आपकी छुपी हुई Strength… बताता है आपका Zodiac
यह भी पढ़ें: आपके मन के डर भी बताता है आपका Zodiac