विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं और इनके फैन्स इनकी लाइफ में क्या चल रहा है ये जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। विक्की इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जरा हटके जरा बचके को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। फिल्म को प्रमोट करने के सिलसिले में ही एक न्यूज पोर्टल को दिए अपने इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि घर पर कैटरीना कैसे बजट मैनेज करती हैं और उनका इस अंदाज को वो बहुत एंजॉय करते हैं।

विक्की ने कहा कि कैटरीना के साथ सबसे मजेदार ये होता है जब एक्ट्रेस हर वीक या हर दूसरे वीक घर में मीटिंग रखती हैं। वो घर के सभी स्टाफ को बुलाती हैं और घर का बजट डिस्कस करती हैं। वो इस बात की जानकारी लेती है कि पैसे कैसे खर्च हो रहे हैं, कितना खर्च है आदि। विक्की ने कहा कि जब ये बातें होती हैं तो वो बहुत एंजॉय करते हैं और इस समय पॉपकॉर्न लेकर बैठते हैं।

इसी इंटरव्यू में एक्टर ने ये भी बताया कि कपल में कौन ज्यादा खर्च करता है और कौन पैसे बचाता है। विक्की ने बताया कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो क्या खरीद रहे हैं और कौन उसे ज्यादा लेना चाहता है। उन्होंने इस पर कहा कि जब वो कुछ लेना चाहते हैं तो कैटरीना याद दिलाती हैं कि उन्हें बजट का ध्यान रखना है, वहीं अगर वो किसी चीज को खरीदना चाहती हैं तो वो कहते हैं कि इतना खर्च क्यों, लेकिन कैटरीना ये कहकर खरीद लेती हैं कि नहीं नहीं मुझे ये पसंद है।
जरा हटके जरा बचके के बाद लोग विक्की को फिल्म सैम बहादुर में देखेंगे। जबकि कैटरीना को लोग सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ टाइगर 3 में देखेंगें।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स