हिन्दी सिनेमा के रियल लवर्स जानते हैं कि सुलोचना लाटकर का योगदान फिल्मों में कैसा रहा है। वेटरन एक्ट्रेस के 94 वर्ष में निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सुलोचना को अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की मां कहा भी कहा जाता रहा है क्योंकि एक्ट्रेस ने इन दोनों सेलेब्स के कई सुपरहिट फिल्मों में इनकी मां का किरदार निभाया था और हर किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया था कि लोगों की जहन में अपनी अलग जगह बना ली।
रिपोर्ट्स के अनुसार पद्मश्री से सम्मानित सुलोचना की बेटी ने जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस की तबियत कई दिनों से खराब चल रही थी। हाल ही में उन्हें सांस लेने में शिकायत हो रही थी और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ही उन्होंने 3 जून को आखिरी सांसे लीं। एक्ट्रेस के निधन के बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं।

ई टाइम्स से बातचीत में अमिताभ बच्चन ने अपनी ऑन-स्क्रीन मां को याद किया और कहा, ‘निरूपा जी के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों में मेरी मां का किरदार निभाया। सुलोचना जी वास्तव में हिंदी और मराठी फिल्म उद्योग दोनों के लिए मां-तुल्य थीं।’ मुझे अभी भी वह हाथ से लिखा सुंदर खत याद है जो उन्होंने मुझे मेरे 75वें जन्मदिन पर भेजा था। यह मुझे अब तक मिले सबसे प्यारे उपहारों में से एक था।”
धर्मेंद्र ने भी अपनी ऑन स्क्रीन मां के लिए इमोशल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, बहुत याद आएगी, अनगिनत फिल्मों में ये मेरी मां थीं।
Bahut yaad aayengi …. unginnat filmon mein……ye meri Maa theyn🙏 pic.twitter.com/1y9sqq21LO
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 4, 2023
एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर उन्हें लेकर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं. वे लिखते हैं, ‘सुलोचना दीदी के निधन की खबर बेहद दुखदाई है. महान एक्ट्रेस को दिल से श्रद्धांजलि, जिन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा के जरिये दर्शकों के दिलों पर राज किया।” सुलोचना लाटकर ने 1940 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।
एक्ट्रेस के निधन पर कई जाने माने सेलेब्स ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और इनमें माधुरी दीक्षित, मधुर भंडारकर आदि शामिल हैं।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं