ADVERTISEMENT
home / फैशन
दीपिका पादुकोण से लेकर तारा तक इन सेलेब्स से लें बाइकर शोर्ट्स पहनने की इंस्पीरेशन

दीपिका पादुकोण से लेकर तारा तक इन सेलेब्स से लें बाइकर शोर्ट्स पहनने की इंस्पीरेशन

बाइकर शोर्ट्स (Biker Shorts) क्लोथिंग का एक ऐसा पीस है जिसे कैरी करना या फिर स्टाइल करना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, इसके बाद भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इसे आसानी से कैरी करते हुए नजर आती हैं। वैसे तो ये एक्ट्रेस अलग-अलग कलर के बाइकर शोर्ट्स में दिखाई देती हैं लेकिन ब्लैक इनमें काफी कॉमन और सबसे अधिक कैरी किया जाने वाला पीस है और इस वजह से हम इस लेख में आपके लिए ब्लैक बाइकर शोर्ट्स (Black Biker Shorts) कैरी करने की स्टाइल इंस्पीरेशन लेकर आए हैं। 

इन तरीकों से बाइकर शोर्ट्स को करें स्टाइल – Tips to Wear Biker Shorts like Celebs in Hindi

Deepika Padukone in Biker Shorts

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई बार एयरपोर्ट पर बाइकर शोर्ट्स में दिखाई दी हैं। वह अपने बाइकर शोर्ट्स लुक को अक्सर डेनिम जैकेट के साथ कंप्लीट करते हुए नजर आई हैं। वहीं अपने इस लुक को दीपिका ने व्हाइट स्नीकर के साथ कंप्लीट किया।

तारा सुतारिया

Tara Sutaria in Biker Shorts

ADVERTISEMENT

केवल दीपिका ही नहीं बल्कि तारा सुतारिया भी कई बार ब्लैक टी को ब्लैक बाइकर शोर्ट्स के साथ कैरी करते हुए नजर आई हैं। अपने इस एयरपोर्ट लुक को तारा ने ब्लैक स्नीकर और लुइस विटोन बैग के साथ कंप्लीट किया।

https://hindi.popxo.com/article/bigg-boss-14-winner-name-in-hindi

आलिया भट्ट

Alia Bhatt in Biker Shorts

हाल ही में आलिया भट्ट भी बाइकर शोर्ट्स लुक में दिखाई दी थीं। वह मुंबई की गर्मी में चंकी स्नीकर और क्रिस्प व्हाइट शर्ट में दिकाई दीं। इसकी के साथ वह ब्लैक फेस मास्क में दिखाई दीं।

https://hindi.popxo.com/article/10-things-to-consider-before-buying-shoes-online-in-hindi

अनन्या पांडे

Ananya Panday in Biker Shorts

ADVERTISEMENT

अनन्या पांडे भी मुंबई में व्हाइट चंकी स्नीकर और ब्लैक टी के साथ ब्लैक बाइकर शोर्ट्स में नजर आ चुकी हैं। अपने इस लुक को अनन्या ने पेपा पिग बैग के साथ कंप्लीट किया था।

https://hindi.popxo.com/article/bollywood-celebrity-style-hair-clips-ideas-in-hindi

काइली जैनर

Kylie Jenner in Biker Shorts

केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्ट्रेस भी बाइकर शोर्ट्स को बहुत ही स्टाइल में कैरी करते हुए नजर आती रहती हैं। कुछ वक्त पहले ही काइली जैनर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वह पिंक कोट और बाइकर शोर्ट्स में दिखाई दे रही हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
22 Feb 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT