टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के ब्रेकअप की जानकारी उनके फैंस आज तक भी नहीं पचा पाए हैं, क्योंकि दोनों के फैंस को लगता था कि दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे और दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती थी लेकिन दोनों के रास्ते अब अलग हो गए हैं और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, टाइगर श्रॉफ या फिर दिशा पटानी ने कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं की है और दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वो बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, अब टाइगर श्रॉफ की मां आएशा श्रॉफ ने दोनों के रिश्ते पर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है और बताया है कि दोनों ने कभी एक दूसरे को डेट नहीं किया और दोनों हमेशा से ही बहुत ही अच्छे दोस्त रहे हैं।
खैर, जैसा कहा जाता है कि बिना आग लगे कोई नहीं हंसता है। जब टाइगर और दिशा के ब्रेकअप की रिपोर्ट्स सामने आई थीं तब रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि दिशा, टाइगर से एक तरफा प्यार करती थीं लेकिन टाइगर उन्हें केवल अपना अच्छा दोस्त ही मानते थें। टाइगर और दिशा पहले कई मौकों पर साथ में नजर आते थे लेकिन अब दोनों के अलग हो जाने की जानकारी सामने आने के बाद से दोनों कभी भी साथ में स्पॉट नहीं हुए हैं। अगर दोनों केवल दोस्त ही हैं तो वह लंच या फिर डिनर डेट पर साथ में क्यों नहीं जा रहे हैं? बता दें कि दिशा और टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ एक दूसरे के काफी करीब हैं और दोनों अक्सर साथ में नजर आते रहते हैं।
एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने कहा था कि अगर उनका बेटा सही में दिशा से प्यार करता है तो वह चाहते हैं कि वह दिशा से शादी कर लें और सेटल डाउन हो जाएं लेकिन आज के वक्त में दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं और हम सोचते हैं कि क्या दोनों अब किसी फिल्म के लिए भी साथ आएंगे कि नहीं। दोनों के अलग होने की अफवाह पर जैकी ने कहा था, ”मैंने दोनों को साथ में बाहर जाते हुए देखे हैं। मैं अपने बेटे की लव लाइफ का ट्रेक नहीं रखता हूं। ये आखिरी चीज है जो मैं करना चाहूंगा, जो कि है उनकी प्राइवेसी में घुसना। लेकिन मुझे लगता है कि दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। दोनों काम के अलावा भी एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं।” हम सोचते हैं कि क्या दिशा और टाइगर कभी सही में अपने रिलेशनशिप या फिर ब्रेकअप के बारे में बात करेंगे।