हम किसी रिलेशनशिप में होते हैं तो उसे लेकर अच्छा ही सोचते हैं पर कई बार ज़िंदगी हमें बुरे दौर में ला खड़ा करती है जहां हमारे पास उस रिश्ते को खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। और फिर उसके बाद एक टाइम ऐसा आता है कि हम उस ब्रेकअप से उबर जाते हैं और अपने उस ex-boyfriend से मुस्कुराते हुए मिलते हैं। ऐसे में कभी-कभी हमें वो फिर से पसंद आने लगता है और हम उसे दोबारा approach करते हैं। हर बार आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.. हम बता रहे हैं क्यों आप अपने ex के साथ patch-up न करें।
1. अब वो वैसा नहीं रहा..
आपको कैसे पता कि अब वो बदल गया है। अब वो आप से अलग है तो ज़ाहिर है आप से politely ही बात करेगा, पर सिर्फ़ इतने से आप उसके बारे में दोबारा न सोचें।
2. आप अकेली नहीं रह सकतीं
अब आपको एक रिलेशनशिप में रहने की आदत पड़ चुकी है इसलिए आप अकेली नहीं रहना चाहती.. ये reason बहुत ही खराब है क्योंकि ऐसा कर के आप खुद के साथ ज़बरदस्ती कर रही हैं।
3. अब वो काफी अच्छा दिखने लगा है
आप उसे बहुत दिनों बाद मिलीं और उसके looks को लेकर impress हो गयीं पर मैडम सिर्फ़ looks के सहारे लाइफ़ नहीं चलती न! तो फिर आप उसे देख कर उससे patch-up के बारे में कैसे सोच सकती हैं?
4. क्योंकि आप दोनों ने साथ में अच्छा वक्त भी बिताया था
होता क्या है कि जब आप अलग होती हैं उसके बाद आप अपने उस रिलेशनशिप के तमाम अच्छे दिन ही याद करती हैं, उस रिलेशनशिप के सारे अच्छे ख्याल आपके दिमाग में घूमते रहते हैं और फिर आपको लगता है कि जैसा भी हो, काफी अच्छा वक्त गुज़रा और इसलिए आप उसके साथ रहने की सोचती हैं।
5. आप अब किसी और को आज़माना नहीं चाहतीं
आप ने इस रिलेशनशिप को अपना सबकुछ दिया फिर भी आप खुश नहीं रह पायीं और इसके बाद आप में हिम्मत नहीं है कि आप किसी और के साथ दोबारा वो सबकुछ करें इसलिए आप patch-up के बारे में सोचती हैं तो आप खुद को धोखा दे रही हैं।
6. वो आपको किसी और के साथ देख कर jealous फील करता है..
तो इसका सीधा मतलब आप ने ये निकाल लिया कि वो अब भी आपके लिए बहुत caring है और फिर से उसके ख्यालों में खो गईं.. हो सकता है उसे ये बात बुरी लग रही हो कि आप उसके बिना भी खुश रह सकती हैं या नॉर्मल ज़िंदगी जी सकती हैं।
7. आपको लगता है कि वो अच्छा तो नहीं है पर..
इतने टाइम आप दोनों साथ रहे इसलिए वो आपको अच्छे से समझता है.. इतना टाइम साथ बिताने के बाद कहीं और वक्त बर्बाद क्या करें? अगर आप सिर्फ़ इसलिए उससे patch-up करना चाहती हैं तो खुद को रोकें क्योंकि ये सिर्फ़ compromise है और इसके सहारे ज़िंदगी नहीं चल सकती।
यह भी पढ़ें:
Breakup के बाद बिल्कुल न करें ये 8 काम