ADVERTISEMENT
home / रिलेशनशिप

इन 8 signs से जानें कहीं एकतरफा तो नहीं है आपका प्यार

Ladies! आज ये बात मान ही लो कि प्यार एक पहेली है जिसे सुलझाना हर किसी के बस की बात नहीं। प्यार सबके लिए एक जैसा नहीं होता क्योंकि प्यार में हमेशा करिश्मा नहीं होता। हो सकता है कि आप सिर से लेकर पांव तक किसी के प्यार में डूबी हों पर ये जरूरी नहीं कि वो भी आपको उस कदर चाहे या आपके लिए वैसा सोचे क्योंकि प्यार कमज़ोरी हो सकती है पर मजबूरी नहीं। इसलिए कोई भी बड़े सपने देखने से पहले ये जो जान लें कि वो भी आपको प्यार करता है या नहीं! किन बातों से आपको पता चल सकता है कि आपका प्यार एकतरफा है, बताते हैं हम।

1. प्लान बनाना हमेशा आपका काम होता है

चाहें वो मूवीज़ देखने का प्लान हो या बाहर डिनर पर जाने का, हमेशा आप ही उसे force करती हैं साथ चलने के लिए। वो आपको company भले ही दे पर कभी आपकी प्लानिंग में participate नहीं करता।

1

2. वो अक्सर ही आपको avoid करता है

हो सकता है शुरुआत में आपका ‘dating-phase’ चला हो, पर अब वो आपसे बातें करने में कम interested है। ऑफिस का काम या busy schedule की वजह से कॉल मिस करना या एक-दो दिन बात न कर पाना समझ आता है.. पर रोज़ यही!

ADVERTISEMENT

2

3. वो लास्ट मिनट में प्लान कैंसल करना

आप दोनों ने रेस्टोरेंट में डिनर का प्लान बनाया, आप वहां पहुंच भी गई और 20 मिनट इंतज़ार करने के बाद आपको पता चला कि वो आज नहीं आ सकता क्योंकि उसे कोई ज़रूरी काम है। हो सकता है वाकई उसे कोई ज़रूरी काम हो, लेकिन अगर ये सिलसिला यूं ही चलता रहे तो आपको ये समझने में देर नहीं करनी चाहिए कि उसकी priorities में आप शामिल नहीं हैं।

3

4. Problems तो हैं पर डिस्कस सिर्फ़ आप करती हैं

आप दोनों के बीच कोई बहस हो गई या नाराज़गी है.. ऐसे में आप ही discussion के लिए आगे आती हैं। और जब आप ऐसा करती हैं तो वो आंखें दिखाने के सिवाय और कुछ नहीं करता। उसे ये discussion बेकार लगता है।

ADVERTISEMENT

5. Sorry बोलना हर बार आपके हिस्से

आपको पता है कि आप बिल्कुल गलत नहीं हैं। आपने जो किया सही किया, गलती उसकी है पर जब भी बहस होती है तो sorry आप ही बोलती हैं क्योंकि आप अपने रिलेशन को छोटी-छोटी नोक-झोंक से खराब नहीं करना चाहतीं.. पर अगर हमेशा ही ऐसा होता है तो आप अपना वक्त बर्बाद कर रही हैं। वो भी उस इंसान के साथ जिसके पास आपके लिए वक्त ही नहीं है।

6. आप फील करती हैं कि आपको avoid किया जा रहा है

और जब भी आप ये बात उससे कहती हैं तो उसके पास एक लंबी excuse-list होती है जिसके बाद आप कुछ नहीं कह पातीं।

6

7. फ्रेंड्स के लिए सब कुछ.. आपके लिए?

आप उसके साथ एक मूवी देखना चाहती थीं जो उसने अपने दोस्तों के साथ देख ली। आप ने उसे वीकेंड पर बाहर चलने को कहा तो उसने कह दिया कि – इस बार नहीं, अभी वो आराम करना चाहता है। पर दोस्तों के साथ बाहर चला गया। ये हर बार गलत नहीं होता पर अगर ऐसा लगातार हो रहा है तो गलत है।

ADVERTISEMENT

7

8. आपको अब फालतू बातों पर भी सोचने की ज़रूरत पड़ती है

आप चाहती हैं कि जब वो आपके साथ हो तो दूसरे लोग poke न करें नहीं तो शायद उसे जाना पडे। आप रिलेशनशिप में बैलेंस लाना चाहती हैं पर ये नहीं हो पा रहा है। अगर आपको रिलेशन के लिए इतना सोचना पड़ रहा है तो वक्त आ गया है जब आपको आगे बढ़ जाना चाहिए। Move on!

GIFs: Giphy, Tumblr

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT