बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है। यही नहीं दोनों हाल ही में साथ गोवा वेकेशन मनाने के लिए भी गये थे। सुजैन ने अर्सलान के साथ पहली बार कोई पब्लिक पोस्ट शेयर किया है। वो भी खास मैसेज के साथ।
दरअसल, 19 दिसंबर को अर्सलान गोनी ने अपना जन्मदिन मनाया, जिसमें सुजैन खान की मौजूदगी बेहद खास रही। इस दौरान ही सुजैन ने अर्सलान के साथ अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में सुजैन ब्लैक टॉप और गोल्डन मिनी स्कर्ट में अर्सलान गोनी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा, ”हैप्पी, हैप्पी हैप्पी बर्थडे। मैं तुम्हारे लिए एक ऐसी दुनिया की कामना करती हूं, जो हर उस चीज से भरी हो, जो तुम डिसर्व करते हैं। एक प्यारी सी मुस्कान और प्यार के साथ। तुम सबसे अच्छी एनर्जी हैं जो मैंने अब तक देखी है। सबसे तेज और बिना किसी लिमिट के चमकते रहो।”
वहीं अर्सलान ने भी इस तस्वीर पर दिलचस्प जवाब दिया है। अर्सलान ने सुजैन की पोस्ट पर सीधे तौर पर लव यू लिख दिया है। कॉमेंट बॉक्स में फैंस इसे दोनों के प्यार का खुलकर ऐलान मान रहे हैं।
अर्सलान गोनी की बर्थडे पार्टी में सुजैन खान भी मौजूद रहीं। इसके अलावा अनुष्का रंजन और उनके कुछ करीबी दोस्त भी इस पार्टी का हिस्सा बने। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जिसमें सुजैन खान को अर्सलान गोनी के साथ देखा जा सकता है। इसी के साथ अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी इस पार्टी में नजर आईं।
आपको बता दें कि सुजैन खान और अर्सलान के रिश्ते को लेकर पिछले काफी वक्त से कई तरह खबरें सामने आ रही है। दोनों को कई जगह साथ देखे जाने के बाद से माना जा रहा है कि ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन अर्सलान को डेट कर रही हैं और दोनों अनऑफिशियली ही सही लेकिन एक दूसरे के साथ हैं। हालांकि सुजैन अब धीरे-धीरे अर्सलान के साथ अपने रिश्ते को दुनियावालों के सामने ला रही हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स