ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
सोनम की शादी की तैयारियों में देखें, किस – किस ने की है क्या शॉपिंग

सोनम की शादी की तैयारियों में देखें, किस – किस ने की है क्या शॉपिंग

जब देश की सबसे स्टाइलिश बॉलीवुड दीवा और फैशनिस्टा सोनम कपूर शादी करने वाली हों तो इस देश में होने वाली इस बड़ी सेलेब वेडिंग में सोनम के साथ- साथ शादी में आने वाले बड़े- बड़े सेलिब्रिटीज़ के आउटफिट्स की बात भी होनी जरूरी है। तो हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि सोनम की शादी की तैयारियों के चलते उनके कजिन्स और दोस्तों में से कौन- कौन कहां से कर रहा है शॉपिंग..।

sonam anand

जहां तक सोनम के कजिन्स की बात है तो उनके ज्यादातर सभी भाई- बहन मनीष मल्होत्रा के यहां देखे जा रहे हैं। शायद श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी और खुशी अपनी बड़ी बहन अंशुला के साथ अपने आउटफिट्स की लास्ट मिनट फिटिग के लिए वहां पहुंचे हों।

एक और बात हमें पता लगी है कि सोनम के कजिन्स सिर्फ अपने आउटफिट्स के लिए ही परेशान नहीं हैं, बल्कि वो सब मिलकर इस मौके को परफेक्ट बनाने के लिए डांस प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। इस वीडियो में करन जौहर ने शादी के घर की इन तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है –

ADVERTISEMENT

अब तो हमें यह आइडिया भी हो गया है कि सोनम अपनी शादी के एक खास मौके पर क्या पहनने वाली है।

अगर सोनम कपूर के सच्चे स्टाइल की बात करें तो यह तो इसी से साफ दिख रहा है कि यह कुछ खास ही होने वाला है, क्योंकि सोनम के हर फंक्शन के लिए एक खास ड्रेस कोड रखा गया है, जो शादी को काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग बनाने वाला है।

Screenshot %281344%29 3653064

सोनम की मेहंदी के दिन की थीम है- शेड्स ऑफ व्हाइट, यानि सफेद और इसके आसपास के रंग। हालांकि एक आम मेहंदी फंक्शन ज्यादातर रंग- रंगीला होता है, लेकिन चूंकि सोनम ने इसे कुछ अलग बनाए रखने की बात सोची है, इसलिए इसकी जगह बिलकुल उल्टा यानि कि सफेद रंग की थीम रखी है।  

ADVERTISEMENT

अब आठ मई सोनम की शादी के दिन हम सभी जानेमाने बॉलीवुड स्टार्स को खूबसूरत और स्टाइलिश ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेसेज में देखेंगे। शादी की सभी रस्में बांद्रा में सोनम की आंटी के हेरिटेज बंग्ले रॉकडेल में पूरी की जाएंगी। अब हम यह देखने के लिए बेचैन हैं कि शादी के दिन सोनम और उनकी फैमिली के लोग क्या पहनेंगे।

इन्हें भी देखें –

 

06 May 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT