शुभमन गिल और सारा अली खान ने किया एक दूसरे को अनफॉलो, ये Video फैन्स को करता रहा है कंफ्यूज
एक तरफ शुभमन गिल क्रिकेट के मैदान पर अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों को इम्प्रेस कर रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि दूसरी तरफ अपनी पर्सनल लाइफ में वो भूचाल का सामना कर रहे हैं। गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल आईपीएल में अपने चौकों छक्कों से नए कीर्तिमान स्थापित करने के काफी करीब हैं और फैन्स की निगाहें भी उनपर टिकी हुई है। लेकिन, अचानक से क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ फिर से फोकस में आ गई जब इनके और सारा अली खान के फैन्स ने ये नोटिस किया कि दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। ये कदम शुभमन ने अपने एक खास मैच के पहले लिया है और सारा ने भी क्रिकेटर को अनफॉलो करने में देरी नही्ं की है और ये इनके बीच किसी कड़वाहट की निशान देने वाली बात है।

सारा अली खान और शुभमन को लेकर रिलेशनशिप की अफवाहें उस वक्त शुरू हुई जब बीते साल के अगस्त में दोनों को दुबई के एक रेस्टोरेंट में साथ में डिनर एंजॉय करते देखा गया था। फिर दोनों को एक ही फ्लाइट में ट्रैवल करते हुए भी देखा गया। दोनों सेलेब्स ने अलग-अलग मौके पर एक दूसरे को डेट करने की बात पर काफी पॉजिटिव अंदाज में रिएक्ट भी किया था। लेकिन अब लगता है दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
शुभमन का ओल्ड वीडियो में सारा को लेकर रिएक्शन
हालांकि इस जानकारी के लोगों तक पहुंचते ही शुभमन का वो पुराना वीडियो फिर से वायरल होने लगा जिसमें उन्होंने सारा को डेट करने पर हो सकता है या नहीं भी हो सकता है का जवाब दिया था।
ये भी पढ़े-
सारा के साथ रिलेशनशिप Rumours पर शुभमन गिल का रिएक्शन है पॉजिटिव, ऐसे दिया हिंट
शुभमन गिल और सारा अली खान Dating Rumors: क्रिकेटर के दोस्त ने दी ये हिंट, देखें Pic
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए घर-परिवार के मृत सदस्यों का सपने में दिखने का क्या मतलब होता है
- फॉर्मूला वन में करीना कपूर के गॉर्जियस स्पोर्टी लुक को देखकर फैन्स ने कहा, “कान्स से बेहतर”
- मनोज बाजपेयी को अपनी लाडली बेटी की इस हरकत पर आती है बेहद शर्म
- दीपिका कक्कड़ ने इस वजह से एक्टिंग करियर को कहा GoodBye!
- नागिन 6 के हर एक एपिसोड के लिए तेजस्वी प्रकाश को मिलती है जबरदस्त फीस, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश