सारा के साथ रिलेशनशिप Rumours पर शुभमन गिल का रिएक्शन है पॉजिटिव, ऐसे दिया हिंट
पिछले कुछ समय से ये चर्चाएं चल रही हैं कि सारा अली खान क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। दोनों को जब से साथ में एक बड़े, पांच सितारा होटल में डिनर करते हुए स्पॉट किया गया है, तभी से इन दोनों को लेकर ये बातें हो रही हैं कि ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में इन दोनों ने किसी से कुछ कहा नहीं है और अभी इन दोनों की ही तरफ से किसी तरह की हां या ना नहीं है। हालांकि अब क्रिकेटर शुभमन गिल ने अपने हालिया इंटरव्यू में जो बात कही है उससे ये लगता है कि शुभमन गिल को सारा के साथ अपना नाम जुड़ना पसंद है और वो ये मोमेंट पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं।

दरअसल हाल ही में शुभमन प्रीति सिमोस और नीति सिमोस के पंजाबी चैट शो दिल दिया गल्लां में पहुंचे थे। शो में जब शुभमन से किसी सबसे फिट इंसान का नाम पूछा गया तो उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा का नाम लिया। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो सारा को डेट कर रहे हैं तो क्रिकेटर ने ना कहने की जगह, हो सकता है कहा।
शुभमन गिल और सारा अली खान Dating Rumors: क्रिकेटर के दोस्त ने दी ये हिंट, देखें Pic
इस बात को और बढ़ाते हुए जब होस्ट ने शुभमन से कहा, सारा का सारा सच बोलो, तो शुभमन ने जवाब में कहा, सारा का सारा सच बोल दिया। हो भी सकता है और नहीं भी।
क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ दिखाई दीं सारा अली खान, फैंस ने कहा – ”और हम उन्हें दूसरी सारा…”
वैसे सारा के साथ शुभमन के कनेक्शन के बारे में कुछ दिनों पहले क्रिकेटर के एक दोस्त ने भी हिंट किया था। शुभमन के इस दोस्त में क्रिकेटर के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसके कैप्शन में सारा शब्द यूज किया गयाथा और इसके बाद भी इन दोनों के साथ होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। खैर, अब देखना है कि इस यंग कपल की दोस्ती कितने दिन रहती है और चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।