ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सलमान खान की बढ़ती उम्र पर ये क्या बोल गईं दिशा पाटनी, भड़के भाईजान ने दिया ये करारा जवाब

सलमान खान की बढ़ती उम्र पर ये क्या बोल गईं दिशा पाटनी, भड़के भाईजान ने दिया ये करारा जवाब

बॉलीवुड में सलमान खान से पंगा लेना काफी लोगों को महंगा पड़ चुका है। फिर चाहे वो एक्टर विवेक ओबेरॉय हों, रणबीर कपूर हों या फिर सिंगर अरिजीत सिंह। सलमान किसी को भी जल्दी माफ नहीं करते। हाल ही में फिल्म “भारत” छोड़कर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी सलमान खान को नाराज़ कर चुकी हैं। मगर अब सलमान की हिट लिस्ट में एक नाम और जुड़ चुका है। वो कोई और नहीं, बल्कि टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी हैं।

Disha Patani on Salman's Age

सलमान की उम्र पर दिया यह बयान

बता दें कि एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने सलमान खान से कोई छोटा- मोटा पंगा नहीं लिया है। उन्होंने सीधा उनकी उम्र पर वार किया है, जिसके बाद सलमान उनसे काफी नाराज़ हो गए हैं।  

Disha Patani on Salman's Age4

ADVERTISEMENT

एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने कहा, “फिल्म के डायरेक्टर अली सर ने जब मुझे ‘भारत’ में मेरे किरदार के बारे में बताया तो मुझे पता लगा कि फिल्म में मेरा किरदार स्पेशल अपीयरेंस से थोड़ा ज्यादा होगा। इस फिल्म को साइन करने के पीछे मेरी एक ही वजह थी, वो थे सलमान सर।”

Disha Patani on Salman's Age1

दिशा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया, “मैं सच में हमेशा ही सलमान सर के साथ काम करना चाहती थी। ‘भारत’ मेरे लिए अच्छा मौका था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसके बाद मुझे कभी सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। हम दोनों के बीच उम्र का बहुत बड़ा अंतर है, जिसके चलते शायद आगे काम कर पाना संभव नहीं हो पाएगा।”

 Disha Patani on Salman's Age2

ADVERTISEMENT

भड़के सलमान ने दिया ये जवाब

एक रिपोर्ट की मानें तो दिशा पाटनी के सलमान की उम्र पर उंगली उठाने को लेकर भाईजान काफी भड़के हुए हैं। इस बारे में जब सलमान खान से सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि वो क्या कह रही हैं। मुझे नहीं लगता है कि उम्र का अंतर कोई बड़ी बात है। मैं फिलहाल एक 17 साल की एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम कर रहा हूं।” हालांकि ये एक्ट्रेस कौन है, इसका खुलासा सलमान खान ने नहीं किया।

Disha Patani on Salman's Age5

दरअसल, सलमान खान और दिशा पाटनी की उम्र के बीच लगभग 27 साल का अंतर है। शायद इसी वजह से दिशा ने सलमान की उम्र को लेकर इतनी बड़ी बात कह दी। मगर दिशा पाटनी का बयान कहीं उन पर ही महंगा न पड़ जाए! क्योंकि सलमान खान के अब तक के करियर में अभी तक कई एक्ट्रेसेज़ आकर जा भी चुकी हैं लेकिन सलमान का स्टारडम वैसे का वैसा ही बना हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि सलमान के जवाब के बाद दिशा पाटनी का अगला कदम क्या होगा?

बता दें कि 5 जून को रिलीज होने जा रही इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और तब्बू जैसे कलाकर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।  

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Instagram

(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)

… अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।

ये भी पढ़ें-

ADVERTISEMENT

सलमान खान क्यों नहीं करते फिल्मों में किसिंग सीन, भाई अरबाज़ खान ने खोला राज़

सोहा अली खान की बेटी इनाया ने पापा कुणाल के लिए गाया बर्थडे साॅन्ग, वायरल हुआ वीडियो

अनुष्का शर्मा को हुई यह गंभीर बीमारी, क्या यहीं खत्म हो जाएगा उनका फिल्मी करियर

29 May 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT