रिएलिटी शो रोडीज का सीजन 19 टीवी पर आने वाला है और चैनल इससे जुड़े अपडेट्स लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। इस बार इस शो से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती मनोरंजन की दुनिया में फिर से कदम रख रही हैं और उनके फैन्स के लिए इस बार रोडीज़ वाकई खास होगा।
रिया को इंट्रोड्यूस करने वाले शो के प्रोमो में एक्ट्रेस का काफी रफ-टफ साइड देखने को मिलता है और वो कैमरे में देखकर लोगों से पूछती हैं कि आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आउंगी, डरने की बारी अब किसी और की है। फिर वो कहती हैं, मिलते हैं ऑडिशन्स पर।
रिया रोडीज सीजन 19 में प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के साथ गैंग लीडर के रूप में नजर आएंगी। रिया ने एक न्यूज एजेंसी से रोडीज़ से जुड़ने के बारे में बात करते हुए कहा है, मैं रोडीज़ कर्म या कांड का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं। मैं सोनू सूद और अपने फेलो गैंग लीडर्स के साथ काम करने के लिए इंतजार कर रही हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे इस इंक्रेडिबल जर्नी में लोगों का सहयोग और प्यार मिलेगा।
शो के प्रोमो के हिसाब से रोडीज के नए सीजन के ऑडिशन अभी शुरू होने वाले हैं। रिया की बात करें तो एक्ट्रेस की लाइफ सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद काफी परेशानियों भरी रही है और एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रही हैं।
ये भी पढ़े-
ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती हुईं गिरफ्तार, सुशांत की बहन ने कहा – भगवान हमारे साथ
सुष्मिता के पहले इन 5 सेलेब्स को भी कहा गया था गोल्ड डिगर, ये बातें प्रूफ है कि सोसाइटी कितनी रिग्रेसिव है