बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर से एक खुशखबरी आ रही है। दरअसल, जल्द ही रवीना टंडन नानी बनने वाली हैं। जी हां, आपको ये बात भले ही अजीब लगे, लेकिन ये सच है। 44 साल की रवीना टंडन की बेटी छाया मां बनने वाली हैं। हाल ही में रवीना टंडन ने अपनी बेटी छाया के लिए बेबी शॉवर पार्टी भी होस्ट की थी। बता दें कि नानी बनने को लेकर रवीना काफी खुश व एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें- रवीना टंडन ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरें, पति को किया खास अंदाज़ में एनिवर्सरी विश
बॉलीवुड सेंसेशन रवीना टंडन ने नानी बनने की खुशी ज़ाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर बेबी शॉवर की तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं और मेरे बच्चे। मेरे बेबी का बेबी…। उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।” बेबी शॉवर की इन तस्वीरों में रवीना टंडन के साथ उनके चारों बच्चे छाया, पूजा, रणबीर और राशा नज़र आ रहे हैं। रवीना टंडन के कई दोस्त और फैमिली मेंबर्स भी इस दौरान काफी एक्साइटेड नज़र आए।
छाया के बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें रवीना टंडन की दोस्त और सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट पूजा मखीजा ने भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रवीना टंडन काफी खुश नज़र आ रही हैं और उन्होंने ‘नानी’ का बैच भी लगा रखा है। पूजा मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “‘नानी बनने के लिए ढेर सारी बधाइयां। बगैर किसी स्वार्थ के आपने सबको सच्चा प्यार दिया। साथ ही अपनी बेटी के लिए जिस तरह बेबी शॉवर को सेलिब्रेट किया, वह दिल छू लेने वाला है।”
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इस समय टीवी के डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में जज की भूमिका निभा रही हैं। आपको बता दें कि महज़ 20 साल की उम्र में रवीना ने 11 साल की पूजा और 8 साल की छाया को गोद लिया था। इसके बाद साल 2004 में रवीना ने बिज़नेसमैन अनिल थडानी से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे राशा और रणबीर हैं।