‘मजाक कर रहे हैं न…..’ पद्म श्री मिलने पर रवीना टंडन का कुछ ऐसा था पहला रिएक्शन
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को पद्मश्री पुरस्कार मिलने के बाद उनके पास लगातार बधाईयों के मैसेज आ रहे हैं। जब से रवीना को इस अवॉर्ड को लेकर सूचना मिली थी तो वे चौंक गई थीं। उनका पहला रिएक्शन भी बेहद दिलचस्प था।
रवीना को जब कॉल करके बताया गया कि उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है तो उनका पहला रिएक्शन था, ‘क्या, मुझे पद्म श्री मिला है?’। रवीना को एकबारगी इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ।
दरअसल, 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) के मौके पर भारत सरकार की ओर से पद्म श्री अवॉर्ड (Padma shri Awards) की घोषणा की गई। इस लिस्ट में रवीना टंडन के अलावा डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी का नाम भी शामिल था।

पिता को समर्पित किया अवॉर्ड
अपने पापा के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘पापा को इस दुनिया से गये हुए एक साल होने वाला है। उनका जन्मदिन भी उसी महीने में है और मुझे अवॉर्ड भी उसी दिन मिल रहा है। ये सच में खास है।’ आपको बता दें कि रवीना टंडन के पिता रवि टंडन भी बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रह चुके हैं।
रवीना ने अपने जज्बात किये जाहिर
रवीना टंडन ने खुद को पद्म श्री अवॉर्ड दिए जाने पर लोगों को धन्यवाद दिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा, ‘मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूं और क्या कहूं?! बस मैं लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। उनके प्यार की वजह से ही मैं फिल्म इंडस्ट्री इतने सालों तक टिकी हुई हूं। मेरे लिए ये साल पुरस्कारों का ही साल रहा है। हां मगर मैं सच में इसकी उम्मीद नहीं कर रही थी। इसी वजह से मैं नहीं जानती कि कैसे रिएक्ट करूं।’
हिट मूवीज और रवीना
रवीना टंडन ने 1991 में ‘पत्थर के फूल’ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उनकी भूमिका के लिए उन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड जीता। इसके बाद वो ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘जिद्दी’ जैसी हिट मूवीज में नजर आईं। उन्हें आखिरी बार यश की सुपरहिट मूवी ‘KGF 2’ में रामिका सेन के किरदार में देखा गया था। वो अब Ghudchadi में नजर आएंगी।
- अपने विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं श्रीजिता डे, खुद बताई शादी की डेट
- समंथा रूथ प्रभु व्हाइट साड़ी में मेजर फैशन गोल्स देते आईं नजर, देखें Pics
- शहनाज गिल और सुनील शेट्टी की थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न से जुड़ी बातचीत है मजेदार, करेंगे रिलेट
- एकदम बजट फ्रेंडली है अनन्या पांडे का DIY स्किन केयर टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
- स्मृति ईरानी को मॉडलिंग की इन Pics में मुश्किल है पहचानना, पहले ऐसी दिखती थीं केंद्रिय मंत्री