ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
parineeti chopra

परिणीति चोपड़ा को कजिन प्रियंका ने नहीं, बल्कि इस टॉप एक्ट्रेस ने दी थी फिल्मों में करियर बनाने की सलाह

परिणीति चोपड़ा को लोग भले ही एक सफल एक्ट्रेस के रूप में जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि एक्ट्रेस  को फिल्मों में आने की कोई खास चाह नहीं थी। दरअसल मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनोमिक्स में ट्रिपल हॉनर्स करने वाली परिणीति ने यश राज फिल्म्स जॉइन भी इसलिए किया था कि एक दिन वो प्रोडक्शन हाउस के अकाउंट्स डिपार्टमेंट तक पहुंच जाएंगी। लेकिन परिणीति को ये नहीं पता था कि वो जल्दी ही अकाउंट्स डिपार्टमेंट की जगह बॉक्स ऑफिस पर छाएंगी। एक्ट्रेस ने साल 2011 में फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल से बॉलीवुड में कदम रखा था। 

हालांकि परिणीति चोपड़ा के फिल्मों में आने से जो आम धारणा एक्ट्रेस के लिए लोगों की बनी थी वो ये थी कि ये प्रियंका चोपड़ा की कजिन है और इसलिए आसानी से फिल्मों में आ गई।

इस बारे में परिणीति ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में 2014 में बताया था कि वो फिल्मों में प्रियंका की वजह से नहीं, बल्कि बंटी-बबली, हम तुम, चलते-चलते जैसे शोज़ कर चुकी रानी मुखर्जी ने वजह से आई हैं।

Rani Mukerji Asked Parineeti You Are Priyanka Chopra Cousin Why Aren't You Actor
साभार- इंस्टाग्राम

फिल्मों से जुड़ने के बारे में बात करते हुए परिणीति ने बताया था कि एक दिन के लिए उन्हें रानी मुखर्जी का मैनेजर बनना पड़ा था, क्योंकि एक्ट्रेस का ओरिजनल मैनेजर किसी और के साथ व्यस्त था। एक्ट्रेस को बिग बॉस में जाना था और इसलिए परिणीति को उन्हें मैनेज करने भेजा गया था। 

ADVERTISEMENT

परिणीति ने कहा, ‘एक दिन के अंदर सब कुछ बदल गया। मुझे याद है कि मैं रानी (मुखर्जी) को मैनेज कर रही थी। मैं एक बैकअप मैनेजर थी क्योंकि उनके मैनेजर किसी और अभिनेता के साथ व्यस्त थे। मैं उन्हें बिग बॉस के सेट पर मैनेज कर रही थी और उन्होंने उस दिन कहा, ‘आप प्रियंका की कजिन हैं, आप एक्ट्रेस क्यों नहीं हैं?’ मैंने कहा, ‘नहीं मैम, मुझे एक्ट्रेस नहीं बनना है वगैरह वगैरह। वगैरह…’ लेकिन उन्होंने कहा कि अगर तुम अभिनेत्री बनोगी तो तुम एक बेहतरीन अभिनेत्री बनोगी।’

इसके बाद मनीष शर्मा ( उस समय परिणीति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड)  ने एक्ट्रेस को दूसरे ही दिन कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के पास भेजा था जहां एक्ट्रेस ने जब वी मेट के एक सीन पर एक्ट करके दिखाया था। परिणीति ने बताया था कि इसके बाद उन्हें शानू ने डेढ़ महीने के लिए कॉल नहीं किया, लेकिन एक्ट्रेस ने जॉब छोड़कर अपनी एक्टिंग पर काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन डेढ़ महीने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि उन्हें तीन फिल्मों के लिए साइन किया जा रहा है। 

परिणीति चोपड़ा अब इंडस्ट्री में अपने दम पर अपने कदम जमा चुकी हैं। एक्ट्रेस इन दिनों पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं।

15 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT