बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर में से एक ऋतिक रोशन अपने डांस मूव्स के लिए फैंस के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। बॉडी ही नहीं डांस में भी ऋतिक को कोई टक्कर नहीं दे सकता। ऋतिक को बॉलीवुड में डांस का भगवान भी कहा जाता है। फैंस ऋतिक के हर स्टाइल और डांस से काफी इंस्पायर हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त ऐसा भी था जब डॉक्टर्स ने ऋतिक को डांस करने से बिल्कुल मना कर दिया था।
हाल ही में ऋतिक के पिता राकेश रोशन सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे जहां उन्होंने न सिर्फ अपने बारे में बल्कि अपने बेटे के बारे में भी चौंकाने वाले खुलासे किए। फैंस ऋतिक के इस सीक्रेट को जानकर काफी शॉक्ड हो गये।

डॉक्टर के दावों को झूठा किया साबित
दरअसल, शो में उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने ऋतिक को बॉडीवर्क और डांस देने से साफ मना कर दिया था। हालांकि ऋतिक ने डॉक्टर के दावों को झूठा साबित करते हुए अपने जुनून से यह मुकाम हासिल किया है।
इस वजह से ऋतिक को डांस करना था मना
राकेश रोशन ने कहा, ”उस वक्त हम ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म को प्रोड्यूस करने के बारे में सोच रहे थे और हम एक नए शख्स की तलाश कर रहे थे। उस वक्त ऋतिक भी बड़े हो रहे थे। हमें लगा था कि इस फिल्म में सिर्फ ऋतिक को ही कास्ट किया जाएगा। उस समय डॉक्टर ने कहा था कि ऋतिक आप कभी डांस नहीं कर सकते, आप कभी बॉडी नहीं बना सकते, क्योंकि आपको स्पाइनल कोर में कुछ प्रॉब्लम है, लेकिन ऋतिक ने हर चीज को चुनौती दी। उसने किताबों के साथ और फिर डंबल्स के साथ एक्सरसाइज करना शुरू किया।”
दर्शक रह गये हैरान
राकेश रोशन के इस खुलासे के बाद वहां बैठे दर्शक भी हैरान रह गए। क्योंकि आज भी बहुत कम लोग हैं जो डांस करने के मामले में ऋतिक को टक्कर दे पाते हैं। ऋतिक ने ‘कहो ना प्यार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद वो रातों-रात स्टार बन गए।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स