बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी की स्टार दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी की तैयारियां बड़े जोरो-शोरो पर चल रही हैं। जिसकी एक झलक आज मेहंदी के फंक्शन में देखने को मिली। जी हां, दिशा परमार के हाथों में राहुल वैद्य के नाम की मेहंदी लग गई है। पिंक कलर की ट्रडिशनल सूट में दिशा बेहद खूबसूरत और खुश दिखाई दे रही हैं। राहुल और दिशा की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं।
बता दें दिशा परमार और राहुल वैध 16 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं। राहुल और दिशा की फैमिली के साथ-साथ इस फंक्शन में उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त नजर आ रहे थे। हालांकि इस सेरेमनी में कोई भी सेलिब्रिटी और उनके बेस्ट फ्रेंड जैस्मीन और अली नजर नहीं आये। दिशा के घर दूल्हे राजा राहुल भी पहुंच गये और उनका स्वागत खूब धूमधाम से हुआ। उनकी शादी मराठी रीति-रिवाज से हो रही है। सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं। आइए तस्वीरों और वीडियो में देखते हैं राहुल और दिशा की मेहंदी फंक्शन की एक झलक –
दिशा परमार अपने होने वाले पति राहुल वैद्य के साथ मेहंदी की फोटो क्लिक करवाती हुईं …..
मेंहदी लगवाती हुई दिशा, बेहद सुंदर और खुश नजर आ रही हैं …..
मेहंदी में ज्यादातर लोग ग्रीन कलर के आउटफिट पहनते हैं लेकिन दिशा का पिंक कुर्ती और सफेद रंग शरारा वाला लुक जबरदस्त था …
राहुल ने मेहंदी फंक्शन में दिशा के लिए गाना गाया और खूब मस्ती की ….
संगती में मचेगा धमाल
सोशल मीडिया पर आपने कुछ दिनों पहले राहुल और दिशा की डांस प्रैक्टिस करते हुए कई सारी वीडियोज देखी होगी। हमें पता चला है कि वो अपने संगीत सेरेमनी के लिए रिहर्सल में जुटे थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि राहुल और दिशा का संगीत फंक्शन काफी जबरदस्त होने वाला है। क्योंकि राहुल खुद एक सिंगर है और ऐसे में संगीत फंक्शन में धमाल होना तो बनता है। सच में हम भी राहुल और दिशा का स्पेशल एक्ट देखने के लिए बेताब हैं।
ये है शादी का शेड्यूल
राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। अपने इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने कहा, दिशा और मैं हम हमेशा से ही इंटीमेट शादी चाहते थे। हम चाहते थे कि हमारे चहाने वाले ही हमारे खास दिन का हिस्सा बनें और हमें आशीर्वाद दें। हमारी शादी वैदिक रस्मों के मुताबिक होगी और हमारी शादी में गुरबानी शबद भी होगा।
आपको बता दें कि बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार बिग बॉस 14 से सुर्खियों में छाये हुए थे। राहुल को अक्सर शो में केवल दिशा के बारे में बात करते देखा गया था। उन्होंने दिशा के जन्मदिन के मौके पर उन्हें टेलीविजन पर प्रपोज किया था। 8 नवंबर को दिशा का जन्मदिन था और उसी समय राहुल ने बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट के सामने शो के जरिए दिशा से अपने प्यार का इजहार किया और शादी के लिए भी प्रपोज कर दिया। बस तब से हर कोई दोनों की शादी का इंतजार कर रहा था और अब वो वक्त आ गया है जब दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
ADVERTISEMENT