ADVERTISEMENT
home / xSEO
Rabindranath Tagore Poems in Hindi

Rabindranath Tagore Poems in Hindi – पढ़िए रबीन्द्रनाथ टैगोर की कविताएं हिंदी में

रवींद्रनाथ टैगोर की बहुप्रशंसित कृति ‘गीतांजलि’, जो पहली बार 1910 में प्रकाशित हुई और बाद में 1912 में अंग्रेजी में अनुवादित और प्रकाशित हुई, ने उन्हें 1913 में “उनके गहन संवेदनशील, ताजा और सुंदर कविता के लिए साहित्य में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिलाया, जिसके द्वारा, उन्होंने अपने काव्य चिंतन को, अपने अंग्रेजी शब्दों में व्यक्त कर, पश्चिम के साहित्य का हिस्सा बना लिया है। वैसे तो विवेकानंद (Swami Vivekananda Quotes in Hindi) से लेकर सरोजिनी नायडू (Sarojini Naidu Quotes in Hindi) तक ने कई अनमोल विचार और कविताएं सबके सामने रखी हैं। मगर कविताओं के क्षेत्र में रवींद्रनाथ टैगोर के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता। हम यहां आपके लिए रवींद्रनाथ टैगोर की कविता हिंदी में (Rabindranath Tagore Poems in Hindi) का एक छोटा सा संग्रह लेकर आये हैं।  

Rabindranath Tagore Poems in Hindi – रबीन्द्रनाथ टैगोर की कविताएं

7 मई, 1861 को बंगाल के बार्ड में जन्मे रवींद्रनाथ टैगोर ने अपने लेखन, कविता और विचारों के माध्यम से लोगों की पीढ़ियों को प्रेरित किया है। टैगोर अपने समय से बहुत आगे थे और उनकी कविताओं को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में पसंद किया जाता रहा है। पढ़िए ऐसी ही कुछ रवींद्रनाथ टैगोर की कविता हिंदी में (rabindranath tagore hindi poems).  

1- चल तू अकेला!

तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो तू चल अकेला,

ADVERTISEMENT

चल अकेला, चल अकेला, चल तू अकेला!

तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो चल तू अकेला,

जब सबके मुंह पे पाश..

ओरे ओरे ओ अभागी! सबके मुंह पे पाश,

ADVERTISEMENT

हर कोई मुंह मोड़के बैठे, हर कोई डर जाय!

तब भी तू दिल खोलके, अरे! जोश में आकर,

मनका गाना गूंज तू अकेला!

जब हर कोई वापस जाय..

ADVERTISEMENT

ओरे ओरे ओ अभागी! हर कोई बापस जाय..

कानन-कूचकी बेला पर सब कोने में छिप जाय…

2- चुप-चुप रहना सखी

चुप-चुप रहना सखी, चुप-चुप ही रहना,

ADVERTISEMENT

कांटा वो प्रेम का,छाती में बाँध उसे रखना!

तुमको है मिली सुधा, मिटी नहीं अब तक उसकी क्षूधा,

भर दोगी उसमे क्या विष! जलन अरे जिसकी सब बेधेगी मर्म,

उसे खिंच बाहर क्यों रखना!!

ADVERTISEMENT

3- विपदाओं से रक्षा करो

विपदाओं से रक्षा करो-

यह न मेरी प्रार्थना,

यह करो : विपद् में न हो भय।

ADVERTISEMENT

दुख से व्यथित मन को मेरे

भले न हो सांत्वना,

यह करो : दुख पर मिले विजय।

मिल सके न यदि सहारा,

ADVERTISEMENT

अपना बल न करे किनारा; –

क्षति ही क्षति मिले जगत् में

मिले केवल वंचना,

मन में जगत् में न लगे क्षय।

ADVERTISEMENT

करो तुम्हीं त्राण मेरा-

यह न मेरी प्रार्थना,

तरण शक्ति रहे अनामय।

भार भले कम न करो,

ADVERTISEMENT

भले न दो सांत्वना,

यह करो : ढो सकूँ भार-वय।

सिर नवाकर झेलूँगा सुख,

पहचानूँगा तुम्हारा मुख,

ADVERTISEMENT

मगर दुख-निशा में सारा

जग करे जब वंचना,

यह करो : तुममें न हो संशय।

4- रोना बेकार है

ADVERTISEMENT

व्यर्थ है यह जलती अग्नि इच्छाओं की

सूर्य अपनी विश्रामगाह में जा चुका है

जंगल में धुंधलका है और आकाश मोहक है।

उदास आँखों से देखते आहिस्ता क़दमों से

ADVERTISEMENT

दिन की विदाई के साथ

तारे उगे जा रहे हैं।

तुम्हारे दोनों हाथों को अपने हाथों में लेते हुए

और अपनी भूखी आँखों में तुम्हारी आँखों को

ADVERTISEMENT

कैद करते हुए,

ढूँढते और रोते हुए, कि कहाँ हो तुम,

कहाँ ओ, कहाँ हो…

तुम्हारे भीतर छिपी

ADVERTISEMENT

वह अनंत अग्नि कहाँ है…

जैसे गहन संध्याकाश को अकेला तारा अपने अनंत

रहस्यों के साथ स्वर्ग का प्रकाश, तुम्हारी आँखों में

काँप रहा है,जिसके अंतर में गहराते रहस्यों के बीच

ADVERTISEMENT

वहाँ एक आत्मस्तंभ चमक रहा है।

अवाक एकटक यह सब देखता हूँ मैं

अपने भरे हृदय के साथ

अनंत गहराई में छलांग लगा देता हूँ,

ADVERTISEMENT

अपना सर्वस्व खोता हुआ।

5- होंगे कामयाब

होंगे कामयाब,

हम होंगे कामयाब एक दिन

ADVERTISEMENT

मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास

हम होंगे कामयाब एक दिन।

हम चलेंगे साथ-साथ

डाल हाथों में हाथ

ADVERTISEMENT

हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन

मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास

हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन।

6- तेरा आह्वान सुन कोई ना आए

ADVERTISEMENT

तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो तू चल अकेला,

चल अकेला, चल अकेला, चल तू अकेला!

तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो चल तू अकेला,

जब सबके मुंह पे पाश..

ADVERTISEMENT

ओरे ओरे ओ अभागी! सबके मुंह पे पाश,

हर कोई मुंह मोड़के बैठे, हर कोई डर जाय!

तब भी तू दिल खोलके, अरे! जोश में आकर,

मनका गाना गूंज तू अकेला!

ADVERTISEMENT

जब हर कोई वापस जाय..

ओरे ओरे ओ अभागी! हर कोई बापस जाय..

कानन-कूचकी बेला पर सब कोने में छिप जाय…

7- मेरा शीश नवा दो अपनी

ADVERTISEMENT

मेरा शीश नवा दो अपनी, चरण-धूल के तल में।

देव! डुबा दो अहंकार सब, मेरे आँसू-जल में।

अपने को गौरव देने को, अपमानित करता अपने को,

घेर स्वयं को घूम-घूम कर, मरता हूं पल-पल में।

ADVERTISEMENT

देव! डुबा दो अहंकार सब, मेरे आँसू-जल में।

अपने कामों में न करूं मैं, आत्म-प्रचार प्रभो;

अपनी ही इच्छा मेरे, जीवन में पूर्ण करो।

मुझको अपनी चरम शांति दो, प्राणों में वह परम कांति हो.

ADVERTISEMENT

आप खड़े हो मुझे ओट दें, हृदय-कमल के दल में।

देव! डुबा दो अहंकार सब, मेरे आँसू-जल में।

8- गर्मी की रातों में

गर्मी की रातों में

ADVERTISEMENT

जैसे रहता है पूर्णिमा का चांद

तुम मेरे हृदय की शांति में निवास करोगी

आश्चर्य में डूबे मुझ पर

तुम्हारी उदास आंखें

ADVERTISEMENT

निगाह रखेंगी

तुम्हारे घूंघट की छाया

मेरे हृदय पर टिकी रहेगी

गर्मी की रातों में पूरे चांद की तरह खिलती

ADVERTISEMENT

तुम्हारी सांसें, उन्हें सुगंधित बनातीं

मरे स्वप्नों का पीछा करेंगी।

9- मेरे प्यार की ख़ुशबू

मेरे प्यार की ख़ुशबू

ADVERTISEMENT

वसंत के फूलों-सी

चारों ओर उठ रही है।

यह पुरानी धुनों की

याद दिला रही है

ADVERTISEMENT

अचानक मेरे हृदय में

इच्छाओं की हरी पत्तियाँ

उगने लगी हैं

मेरा प्यार पास नहीं है

ADVERTISEMENT

पर उसके स्पर्श मेरे केशों पर हैं

और उसकी आवाज़ अप्रैल के

सुहावने मैदानों से फुसफुसाती आ रही है ।

उसकी एकटक निगाह यहाँ के

ADVERTISEMENT

आसमानों से मुझे देख रही है

पर उसकी आँखें कहाँ हैं

उसके चुंबन हवाओं में हैं

पर उसके होंठ कहाँ हैं …

ADVERTISEMENT

10- मन जहां डर से परे है

मन जहां डर से परे है

और सिर जहां ऊंचा है;

ज्ञान जहां मुक्त है;

ADVERTISEMENT

और जहां दुनिया को

संकीर्ण घरेलू दीवारों से

छोटे छोटे टुकड़ों में बांटा नहीं गया है;

जहां शब्द सच की गहराइयों से निकलते हैं;

ADVERTISEMENT

जहां थकी हुई प्रयासरत बांहें

त्रुटि हीनता की तलाश में हैं;

जहां कारण की स्पतष्टह धारा है

जो सुनसान रेतीले मृत आदत के

ADVERTISEMENT

वीराने में अपना रास्ताद खो नहीं चुकी है;

जहां मन हमेशा व्यासपक होते विचार और सक्रियता में

तुम्हानरे जरिए आगे चलता है

और आजादी के स्वेर्ग में पहुंच जाता है

ADVERTISEMENT

ओपिता

मेरे देश को जागृत बनाओ

11- दिन पर दिन चले गए

दिन पर दिन चले गए पथ के किनारे।

ADVERTISEMENT

गीतों पर गीत अरे रहता पसारे।।

बीतती नहीं बेला सुर मैं उठाता।

जोड़-जोड़ सपनों से उनको मैं गाता।।

दिन पर दिन जाते मैं बैठा एकाकी।

ADVERTISEMENT

जोह रहा बाट अभी मिलना तो बाकी।।

चाहो क्या रुकूँ नहीं रहूँ सदा गाता।

करता जो प्रीत अरे व्यथा वही पाता।।

12- विविध वासनाएँ हैं मेरी

ADVERTISEMENT

विविध वासनाएँ हैं मेरी प्रिय प्राणों से भी

वंचित कर उनसे तुमने की है रक्षा मेरी;

संचित कृपा कठोर तुम्हारी है मम जीवन में।

अनचाहे ही दान दिए हैं तुमने जो मुझको,

ADVERTISEMENT

आसमान, आलोक, प्राण-तन-मन इतने सारे,

बना रहे हो मुझे योग्य उस महादान के ही,

अति इच्छाओं के संकट से त्राण दिला करके।

मैं तो कभी भूल जाता हूँ, पुनः कभी चलता,

ADVERTISEMENT

लक्ष्य तुम्हारे पथ का धारण करके अन्तस् में,

निष्ठुर ! तुम मेरे सम्मुख हो हट जाया करते।

यह जो दया तुम्हारी है, वह जान रहा हूँ मैं;

मुझे फिराया करते हो अपना लेने को ही।

ADVERTISEMENT

कर डालोगे इस जीवन को मिलन-योग्य अपने,

रक्षा कर मेरी अपूर्ण इच्छा के संकट से।।

13- प्रेम में प्राण में गान में गंध में

प्रेम में प्राण में गान में गंध में

ADVERTISEMENT

आलोक और पुलक में हो रह प्लावित

निखिल द्युलोक और भूलोक में

तुम्हारा अमल निर्मल अमृत बरस रहा झर-झर।

दिक-दिगंत के टूट गए आज सारे बंध

ADVERTISEMENT

मूर्तिमान हो उठा, जाग्रत आनंद

जीवन हुआ प्राणवान, अमृत में छक कर।

कल्याण रस सरवर में चेतना मेरी

शतदल सम खिल उठी परम हर्ष से

ADVERTISEMENT

सारा मधु अपना उसके चरणॊं में रख कर।

नीरव आलोक में, जागा हृदयांगन में,

उदारमना उषा की उदित अरुण कांति में,

अलस पड़े कोंपल का आँचल ढला, सरक कर।

ADVERTISEMENT

14- धीरे चलो

धीरे चलो, धीरे बंधु लिए चलो धीरे 

मंदिर में, अपने विजन में 

पास में प्रकाश नहीं, पथ मुझको ज्ञात नहीं 

ADVERTISEMENT

छाई है कालिमा घनेरी 

चरणों की उठती ध्वनि आती बस तेरी

रात है अँधेरी 

हवा सौंप जाती है वसनों की वह सुगंधि,

ADVERTISEMENT

तेरी, बस तेरी 

उसी ओर आऊँ मैं, तनिक से इशारे पर,

करूँ नहीं देरी 

15- मेरे प्यार की ख़ुशबू…

ADVERTISEMENT

मेरे प्यार की ख़ुशबू

वसंत के फूलों-सी

चारों ओर उठ रही है।

यह पुरानी धुनों की 

ADVERTISEMENT

याद दिला रही है

अचानक मेरे हृदय में

इच्छाओं की हरी पत्तियाँ

उगने लगी हैं

ADVERTISEMENT

मेरा प्यार पास नहीं है

पर उसके स्पर्श मेरे केशों पर हैं

और उसकी आवाज़ अप्रैल के

सुहावने मैदानों से फुसफुसाती आ रही है ।

ADVERTISEMENT

उसकी एकटक निगाह यहाँ के

आसमानों से मुझे देख रही है

पर उसकी आँखें कहाँ हैं

उसके चुंबन हवाओं में हैं

ADVERTISEMENT

पर उसके होंठ कहाँ हैं …

Rabindranath Tagore Famous Poems in Hindi – ठाकुर रवींद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कविताएं

टैगोर को अपने मूल बंगाल में एक लेखक के रूप में शुरुआती सफलता मिली थी। अपनी कुछ कविताओं के अनुवादों से वे पश्चिम में तेजी से प्रसिद्ध हुए। वास्तव में उनकी प्रसिद्धि ने एक चमकदार ऊंचाई प्राप्त की, उन्हें व्याख्यान दौरों और दोस्ती के दौरों पर महाद्वीपों में ले जाया गया। दुनिया के लिए वे भारत की आध्यात्मिक विरासत की आवाज बने; और भारत के लिए, विशेष रूप से बंगाल के लिए, वे एक महान जीवित संस्था बन गए। पढ़िए Rabindranath Tagore famous poems in Hindi.

1- लगी हवा यों मन्द-मधुर इस

लगी हवा यों मन्द-मधुर इस

ADVERTISEMENT

नाव-पाल पर अमल-धवल है;

नहीं कभी देखा है मैंने

किसी नाव का चलना ऐसा।

लाती है किस जलधि-पार से

ADVERTISEMENT

धन सुदूर का ऐसा, जिससे-

बह जाने को मन होता है;

फेंक डालने को करता जी

तट पर सभी चाहना-पाना !

ADVERTISEMENT

पीछे छरछर करता है जल,

गुरु गम्भीर स्वर आता है;

मुख पर अरुण किरण पड़ती है,

छनकर छिन्न मेघ-छिद्रों से।

ADVERTISEMENT

कहो, कौन हो तुम ? कांडारी।

किसके हास्य-रुदन का धन है ?

सोच-सोचकर चिन्तित है मन,

बाँधोगे किस स्वर में यन्त्र ?

ADVERTISEMENT

मन्त्र कौन-सा गाना होगा ?

2- अरे भीरु

अरे भीरु, कुछ तेरे ऊपर, नहीं भुवन का भार

इस नैया का और खिवैया, वही करेगा पार।

ADVERTISEMENT

आया है तूफ़ान अगर तो भला तुझे क्या आर

चिन्ता का क्या काम चैन से देख तरंग-विहार।

गहन रात आई, आने दे, होने दे अंधियार–

इस नैया का और खिवैया वही करेगा पार।

ADVERTISEMENT

पश्चिम में तू देख रहा है मेघावृत आकाश

अरे पूर्व में देख न उज्ज्वल ताराओं का हास।

साथी ये रे, हैं सब “तेरे”, इसी लिए, अनजान

समझ रहा क्या पायेंगे ये तेरे ही बल त्राण।

ADVERTISEMENT

वह प्रचण्ड अंधड़ आयेगा,

काँपेगा दिल, मच जायेगा भीषण हाहाकार–

इस नैया का और खिवैया यही करेगा पार।

3- कहाँ मिली मैं? कहाँ से आई? यह पूछा जब शिशु ने माँ से…

ADVERTISEMENT

कहाँ मिली मैं? कहाँ से आई? यह पूछा जब शिशु ने माँ से

कुछ रोती कुछ हँसती बोली, चिपका कर अपनी छाती से

छिपी हुई थी उर में मेरे, मन की सोती इच्छा बनकर

बचपन के खेलों में भी तुम, थी प्यारी-सी गुड़िया बनकर

ADVERTISEMENT

मिट्टी की उस देव मूर्ति में, तुम्हें गढ़ा करती बेटी मैं

प्रतिदिन प्रातः यही क्रम चलता, बनती और मिलती मिट्टी में

कुलदेवी की प्रतिमा में भी, तुमको ही पूजा है मैंने

मेरी आशा और प्रेम में, मेरे और माँ के जीवन में

ADVERTISEMENT

सदा रही जो और रहेगी, अमर स्वामिनी अपने घर की

उसी गृहात्मा की गोदी में, तुम्हीं पली हो युगों-युगों से

विकसित होती हृदय कली की, पंखुड़ियाँ जब खिल रहीं थीं

मंद सुगंध बनी सौरभ-सी, तुम ही तो चहुं ओर फिरी थीं

ADVERTISEMENT

सूर्योदय की पूर्व छटा-सी, तब कोमलता ही तो थी वह

यौवन वेला तरुणांगों में, कमिलिनी-सी जो फूल रही थी

स्वर्ग प्रिये उषा सम जाते, जगजीवन सरिता संग बहती

तब जीवन नौका अब आकर, मेरे हृदय घाट पर रुकती

ADVERTISEMENT

मुखकमल निहार रही तेरा, डूबती रहस्योदधि में मैं

निधि अमूल्य जगती की थी जो, हुई आज वह मेरी है

खो जाने के भय के कारण, कसकर छाती के पास रखूँ

किस चमत्कार से जग वैभव, बाँहों में आया यही कहूँ?

ADVERTISEMENT

4- प्रेम, प्राण, गीत, गन्ध, आभा और पुलक में,

आप्लावित कर अखिल गगन को, निखिल भुवन को,

अमल अमृत झर रहा तुम्हारा अविरल है।

दिशा-दिशा में आज टूटकर बन्धन सारा-

ADVERTISEMENT

मूर्तिमान हो रहा जाग आनंद विमल है;

सुधा-सिक्त हो उठा आज यह जीवन है।

शुभ्र चेतना मेरी सरसाती मंगल-रस,

हुई कमल-सी विकसित है आनन्द-मग्न हो;

ADVERTISEMENT

अपना सारा मधु धरकर तब चरणों पर।

जाग उठी नीरव आभा में हृदय-प्रान्त में,

उचित उदार उषा की अरुणिम कान्ति रुचिर है,

अलस नयन-आवरण दूर हो गया शीघ्र है।।

ADVERTISEMENT

5- लगी हवा यों मन्द-मधुर इस

नाव-पाल पर अमल-धवल है;

नहीं कभी देखा है मैंने

किसी नाव का चलना ऐसा।

ADVERTISEMENT

लाती है किस जलधि-पार से

धन सुदूर का ऐसा, जिससे-

बह जाने को मन होता है;

फेंक डालने को करता जी

ADVERTISEMENT

तट पर सभी चाहना-पाना!

पीछे छरछर करता है जल,

गुरु गम्भीर स्वर आता है;

मुख पर अरुण किरण पड़ती है,

ADVERTISEMENT

छनकर छिन्न मेघ-छिद्रों से।

कहो, कौन हो तुम? कांडारी।

किसके हास्य-रुदन का धन है?

सोच-सोचकर चिन्तित है मन,

ADVERTISEMENT

बाँधोगे किस स्वर में यन्त्र?

मन्त्र कौन-सा गाना होगा?

अगर आपको यहां दी गई रवींद्रनाथ टैगोर की कविता हिंदी में (rabindranath tagore poems in hindi) की पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।

10 Apr 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT