बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी को शाहरुख खान की फिल्म डंकी में काम करने का मौका मिला है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि उडारियां एक्ट्रेस को सुपरस्टार की फिल्म में लीड रोल मिला है और इस पर फैंस काफी खुश और उत्साहित हैं। जानकारी के मुताबिक सलमान खान ने इसमें उनकी मदद की है। इंसाइडर के मुताबिक राजकुमार हिरानी एक ऐसी लड़की की तलाश में थे जो पंजाबी बैकग्राउंड से हो और इस रोल के लिए सही हो और माना जा रहा है कि सलमान खान ने ही एक्ट्रेस का नाम सजेस्ट किया और प्रोडक्शन टीम ने इसके लिए एक्ट्रेस की टीम से कॉन्टेक्ट भी किया है। इतना ही नहीं समलान खान ने खुद शो पर ही ऐसी हिंट भी दी थी।
इंसाइडर ने यह भी बताया है कि जो रोल प्रियंका को ऑफर किया गया है वो बहुत लंबा नहीं है लेकिन दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने वाला है। फिल्म की कहानी एक इल्लीगल पंजाबी इमीग्रेंट की है जो कनाडा या यूएसए जाते हैं। डंकी का मतलब डॉन्की फ्लाइट होता है। प्रियंका को इस रोल के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि वह चंडीगढ़ से हैं और उन्हें अच्छे से पंजाबी बोलनी आती है और इस वजह से प्रोडक्शन टीम को लगता है कि वह इसके लिए सही हैं।
प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस 16 में काफी अच्छे से खुद को पेश किया और उनके इस शो को जीतने के भी चांस हैं। हालांकि, शाहरुख खान की फिल्म में रोल मिलना अपने आप में ही किसी जीत से कम नहीं है और सपना सच होने जैसा ही है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी।