आपकी day-to-day प्रॉब्लम्स अब यूं ही सॉल्व हो जाएंगी वो भी बिना किसी खर्च के क्योंकि आज हम आपको बता रहे हैं vaseline के 6 hacks जो आपका काम आसान कर देंगे।
1. पर्फ़्यूम का असर
पर्फ़्यूम की खुश्बू लम्बे समय तक बरकरार रहे इसके लिए अपनी कलाई, गर्दन के बेस पर और कान के पीछे vaseline लगाएं।
अब यहां पर्फ़्यूम स्प्रे करें, इसकी खुश्बू से आप दिन भर महकेंगी।
2. मोटी और ग्लोइंग पलकें
अपनी spoolie को vaseline में डुबोएं और पलकों पर लगाएं। आपको मिलेगा shiny look!
3. Nailpaint-lid
कई बार आपके नेलपेंट की लिड dryness की वजह से lock हो जाती है। इसके लिए आपके पास है ultimate lubricant – vaseline। तो अगली बार नेलपेंट यूज़ करने के बाद bottle की गर्दन पर vaseline लगाना न भूलें ताकि bottle lock न हो।
4. Perfect Manicure
Nailpaint लगाने से पहले नाखूनों के किनारे vaseline लगा लें। इससे nailpaint नहीं फैलेगा और आपको मिलेगा perfect finish!
5. Sleek Ponytail
Celebs के बाल नहीं बिगड़ते तो अब आपके भी नहीं बिगड़ेंगे। फालतू केमिकल्स के बजाय बालों को स्टाइल करने के बाद scalp से ponytail तक vaseline लगा लें।
6. Perfect eyebrows
इसके लिए spoolie या eyebrow-brush से थोड़ा-सा vaseline eyebrow पर लगा लें। लीजिए, हो गया न!
यह भी देखें: POPxo Video: दुपट्टा Style करें इन 4 नए अंदाज़ में
यह भी देखें: #Awww… प्यार में डूबे Couple की ये मस्ती भरी शादी!!