पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 12 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अब जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ये सेलिब्रिटी कपल 9 जुलाई को आगरा के एक प्राचीन मंदिर में परिणय सूत्र में बंधेगा। शादी के पहले सोशल मीडिया पर पायल ने अपनी प्री वेडिंग फोटोशूट शेयर की है। मरून लहंगे में पायल का प्री वेडिंग लुक देखने लायक है और एक्ट्रेस की खुशी उनके फेस पर देखी जा सकती है। पायल के साथ इन तस्वीरों में संग्राम ने आयवरी कलर का कुर्ता स्टाइल किया है।
पायल ने ब्लू, पिंक और आयवरी कलर के थ्रेड से वर्क वाला लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज स्टाइल किया है। ब्लाउज में पर्ल ड्रॉप पैटर्न है। एक्ट्रेस का ये लुक काफी स्टनिंग है।
मेकअप में एक्ट्रेस ने अपने लिपस्टिक को ड्रेस से मैच किया है और फ्लॉलेस बेस और लाइट आई मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है।
एक्ट्रेस ने अपने बाल को फ्रंट साइड फ्रेंच ब्रेड के साथ खुला रखा था।
संग्राम ने फोटोशूट के लिए आयवरी एसिमेट्रिक कुर्ते के साथ व्हाइट ट्राउजर स्टाइल किया था और साथ में हाफ जैकेट पहना था।ये दोनों आगरा के एक 850 साल पुराने मंदिर में शादी करेंगे। शादी के पहले इन दोनों की मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पायल को लोगों ने टीवी पर कुछ दिनों पहले कंगना रनौत के शो लॉक अप में देखा था जिसमें वो फाइनल तक पहुंच गई थी।