अवनीत कौर 20 वर्षिय एक्ट्रेस हैं और इस उम्र में ही उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना मार्क स्थापिक किया है। यहां तक कि वह अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वह कंगना रनौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नजर आने वाली हैं। यह बिल्कुल ग्रैंड डेब्यू होने वाला है और वह इसे डिजर्व भी करती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस का स्टाइल भी बहुत ही शानदार है और इस वजह से हम आपके लिए अवनीत कौर के कुछ ऐसे लुक्स लेकर आए हैं, जो आपकी नेक्स्ट पार्टी के लिए परफेक्ट हो सकता है।
ब्लैक ड्रेस
लिटल ब्लैक ड्रेस एक आउटफिट है जो हमेशा आपके रेस्क्यू के लिए आता है और अपने स्टाइलिंग स्किल्स के साथ अपने लुक को स्पाइस अप करें और शानदार दिखें।
ब्लिंग आउटफिट
सोलिड कलर हमेशा ही एक ट्रिक प्ले करते हैं क्योंकि वो आपको ग्लैम लुक देते हैं लेकिन ब्लिंग के साथ आप अपने लुक को और आकर्षक बना सकती हैं। ऐसे में सीक्विंन्ड आउटफिट बहुत ही अच्छा ऑप्शन है और आपके लुक को बाकियों से अलग बनाता है। बस ध्यान रखें कि आप इसे एलिगेंट रखें और अपने लुक को परफेक्ट बनाएं। ब्लिंगी आउटफिट के साथ आपको हमेशा अपने मेकअप को मिनिमल रखना चाहिए और मिनिमल एक्सेसरीज जके साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।
जंपसूट
अगर आप ड्रेस पहनने में कंफर्टेबल नहीं होते हैं तो आप जंपसूट ट्राई कर सकती हैं। जंपसूट में आप हमेशा कंफर्टेबल रहती हैं और बिना किसी परेशानी के डांस कर सकती हैं। आप इसे हील्स और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
को-ओर्ड सेट
को-ओर्ड सेट्स आजकल ट्रेंड में हैं और काफी फेमस हो रहे हैं। आप चाहें तो स्कर्ट और क्रॉप टॉप सेट कैरी कर सकती हैं या फिर पैंट्स और टॉप और बस आप जानें के लिए तैयार हैं। बस अपने आउटफिट को क्लासिक एक्सेसरी और सही मेकअप के साथ कंप्लीट करें।
कॉप टॉप
अगर आप ये डिसाइड नहीं कर पा रही हैं कि क्या पहनना है तो आपको अपने पसंदीदा क्रॉप टॉप को जीन्स या फिर स्कर्ट के साथ पेयर करना चाहिए। हील्स के साथ इसे पेयर करें और अपने बालों को खुला छोड़ते हुए अपने लुक को कंप्लीट करें।