परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस रियल कपल की शादी के पहले की रस्में 23 सितंबर को होनी है और दोनों राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि परिणीति और राघव की लव स्टोरी और उससे पहले उनकी दोस्ती कब से है।
कॉलेज के समय से हैं दोस्त
कई रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि परिणीति और राघव की दोस्ती उस वक्त हुई जब दोनों लंदन में हायर एजुकेशन के लिए गए थे। अभिनेत्री ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है, जबकि राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से पढ़ाई की है। उनकी मुलाकात लंदन में हुई और समय के साथ उनकी दोस्ती मजबूत होती गई।
चमकिला के सेट से हुआ मिलना जुलना
विमेन्स एरा की रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति और राघव अपनी दोस्ती को एक कदम और आगे तब ले गए जब वह पिछले साल एक्ट्रेस पंजाब में चमकीला की शूटिंग कर रही थीं। ऐसी जानकारी है कि आम आदमी पार्टी के विधायक राघव अक्सर इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स फिल्म के सेट पर अभिनेत्री से मिलने जाते थे।
मुंबई के ईटरीज़ के बाहर होने लगे स्पॉट
जब परिणीति और राघव बार-बार कभी किसी रेस्टोरेंट और एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट होने लगे तो लगभग ये समझ में आने लगा कि दोनों एक दूसरे के साथ हैं। हालामकि दोनों ही सेलेब्स ने रिलेशप के बारे में कभी कोई ऐसी बात नहीं कही कि ये समझा जाए कि दोनों के बीत कुछ चल रहा है। राघव ने एक बार मीडिया से कहा भी, आप राजनीति के बारे में बात कीजिए, परिणीति के बारे में नहीं।
दोस्त ने खोला राज
I extend my heartfelt congratulations to @raghav_chadha and @ParineetiChopra. May their union be blessed with an abundance of love, joy, and companionship. My best wishes!!! pic.twitter.com/3fSWVT4evR
— Sanjeev Arora (@MP_SanjeevArora) March 28, 2023
जब कपल पूरी तरह से पैपराजी के सामने अपने रिलेशनशिप को पूरी तरह से इनकार कर रहा था, तब आम आदमी पार्टी के राजनेता और राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने अप्रत्यक्ष रूप से उनकी सगाई की खबर की पुष्टि कर दी थी। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूं। उनके मिलन को भरपूर प्यार, खुशी और साथ मिले। मेरी शुभकामनाएं!!!”
मोहाली के स्टेडियम में साथ दिखा कपल
फिर जब दोनों की तस्वीर मोहाली के एक स्टेडियम में मैच देखते हुए वायरल हुई तो लगभग लोगों ने इसे इनके रिलेशनशिप को ऑफिशियल ही मान लिया था।
हो गई सगाई
हालांकि अब तक अपने रिलेशनशिप पर टाइट लिप्ड रहने वाला ये कपल अब पैपराजी के सामने एक दूसरे के नाम पर ब्लश भी करते दिख रहे थे। और फिर दोनों की सगाई की तस्वीरों ने इंटरनेट ब्रेक कर दिया।
सगाई की तस्वीरों के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा, जब आप जानते हैं, तो आप जानते हैं। एक साथ नाश्ता किया और मुझे पता था – कि मैं उससे मिल चुकी हूं। सबसे अद्भुत व्यक्ति जिसकी शांत शक्ति मेरे लिए काम, पीसफुल और इंस्पायरिंग है। उनका समर्थन, ह्यूमर, बुद्धि और मित्रता मेरे लिए प्योर जॉय है। वह मेरा घर है. हमारी सगाई की पार्टी एक सपने को जीने जैसी थी – प्यार, हँसी, भावना और ढेर सारे नृत्य के बीच एक सपना खूबसूरती से सामने आ रहा था! जैसे ही हमने उन लोगों को गले लगाया जिन्हें हम सबसे ज्यादा प्यार करते थे और उनके साथ जश्न मनाया, भावनाएं उमड़ पड़ीं। एक छोटी लड़की के रूप में, जो राजकुमारी की कहानियों से आश्चर्यचकित थी, मैंने कल्पना की थी कि मेरी परी कथा कैसे शुरू होगी। अब जब यह हो गया है, तो यह मेरी कल्पना से भी बेहतर है।
राघव के लिए परिणीति से मिलना है मैजिकल
परिणीति से मिलने के बारे में राघव ने कहा कि वो इस बाद के आभारी हैं कि परिणीति उनकी लाइफ में हैं। एक्ट्रेस से पहली बार मिलने को लेकर राघव ने कहा कि उनसे मिलना बहुत ऑर्गेनिक और मैजिकल था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स