ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Gauahar Khan Godh Bharai

गौहर खान ने गोद भराई के दिनों की Pics की शेयर, वुड बी मॉम ले सकती हैं स्टाइलिंग इंस्पिरेशन

गौहर खान इन दिनों बेबी जेहान के साथ मदरहुड के हर पल को एंजॉय कर रही हैं और खुद अपने से बेटे का देखभाल भी कर रही हैं। बीच-बीच में एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर अपनी इस नई लाइफ के अपडेट्स भी देती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अब तक जेहान से जुड़ी जानकारी या हल्की फुल्की झलक तो लोगो को जरूर दिखाई है, लेकिन उन्होंने अब तक दो महीने के जेहान का चेहरा लोगों को नहीं दिखाया है।

साभार- इंस्टाग्राम

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंसी के दिनों से अपनी गोद भराई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। गौहर की इस तस्वीर से वुड बी मॉम्स भी इस फंक्शन के लिए अपना लुक प्लान कर सकती हैं। गौहर ने अपनी गोदभराई पर  व्हाइट आउटफिट के साथ पर्ल और फ्लॉवर वाली जूलरी स्टाइल की थी। सांतवे महीने के लिए कंफर्ट को देखते हुए गौहर का आउटफिट चॉइस काफी कंफर्टेबल दिख रहा है।

साभार-इंस्टाग्राम

ऐसे ही कॉटन आउटफिट के साथ एक्ट्रेस की तरह फ्लोरल जूलरी से अपने लुक को कंप्लीट करके गोद भराई जैसे फंक्शन पर भी वुड बी मॉम रह सकती हैं कंफर्टेबल।

जहां तक गौहर खान के मदरहुड की बात है तो एक्ट्रेस ने बेटे के जन्म के सिर्फ दस दिनों के अंदर ही 10 किलो वजन कम कर लिया था। हाल ही में अपने इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा कैसे हुआ उन्हें पता नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि क्योंकि वो बेटे के जन्म के दूसरे दिन से ही खुद को काफी एक्टिव रख रही हैं और बेटे की जरूरत का सारा काम खुद कर रही हैं तो ये एक वजह हो सकती हैं कि उनका वजन तेजी से घटा है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब जेहान रात में जग कर वापस सोता नहीं है तो उस वक्त भी एक्ट्रेस उसके साथ जगती हैं, और इस तरह की थकान से भी वजन कम हुआ है।

ADVERTISEMENT
10 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT