नीना गुप्ता बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वो न केवल अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं बल्कि बेबाक बयानों के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं। नीना ने निडर होकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को दुनिया के सामने रखा है।
63 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस अपने लुक्स और बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। नीना ने अब तक अलग-अलग विषयों पर आधारित फिल्मों में काम किया है। हाल ही में नीना गुप्ता ने एक्शन और रोमांटिक फिल्में करने की इच्छा जताई है।
मणिरत्नम के साथ करना चाहती हैं काम
नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान यह इच्छा जाहिर की है। वह एक्शन फिल्में और रोमांटिक प्रेम कहानियां करना चाहती हैं। साथ ही वह एक साउथ फिल्म भी करना चाहती हैं और उनकी विशलिस्ट में फिल्ममेकर मणिरत्नम का नाम है, जिनकी ‘विक्रम’ और ऐश्वर्या राय ‘पोन्नियिन सेल्वन II’ हाल ही में रिलीज हुई है।
इस तरह की फिल्में करने की है चाह
नीना को लगता है कि अब वह अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। वह रोमांचक भूमिकाएं करना चाहती हैं और यह कभी खत्म नहीं होता। नीना की 2018 की फिल्म ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। इस फिल्म के बाद उनके करियर ने करवट ली। नीना ने यह भी कहा कि करियर के इस पड़ाव पर किसी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लेते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। जब नीना से पूछा गया कि क्या वह कुछ नया करना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह एक्शन, लव स्टोरी, हॉरर और बहुत कुछ करना चाहती हैं और खासतौर पर रोमांटिक फिल्में।
नीना गुप्ता को होती है इन एक्ट्रेस जलन
नीना गुप्ता ने इंटरव्यू में कहा कि ‘जब भी मैं दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा को ग्लोबल इवेंट में जाते देखती हूं तो सोचती हूं कि काश मैं भी यंग एक्ट्रेस होती। काश हमारे पास भी उसी तरह का एक्सपोजर होता। मैं हर गुजरते मिनट के बारे में सोचती हूं। मैं हर सेकंड महसूस करती हूं। मुझे हैरानी होती है कि अगर मैं इस एक युवा एक्ट्रेस होती तो क्या होता मुझे पता है कि आपको सब कुछ नहीं मिलता जो आप उम्मीद करते हैं। हालांकि मेरे पास जितना भी काम है उसके लिए मैं आभारी जरूर हूं जो इस उम्र में भी मेरे रास्ते में आ रहे हैं। लेकिन हां, जब मैं उन्हें गाउन पहनकर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर चलते हुए देखती हूं तो मुझे बहुत जलन होती है।’
जल्द ही इन फिल्मों में आयेंगी नजर
आपको बता दें नीना साल 2022 में अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय में नजर आईं थी। इसी के साथ वह हाल ही में रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में भी दिखी थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता जल्द ही ‘चार्ली चोपड़ा’ और द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली में नजर आएंगी। फिलहाल वो मेट्रो इन डिनो’ की शूटिंग कर रही हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स