साउथ इंडियन सुपरस्टार नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन शादी के बंधन में बंध चुके हैं और इनकी शादी की तस्वीरें शेयर होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। न्यूली वेड कपल की शादी की तस्वीरों में उनकी खुशी और एक दूसरे के लिए प्यार दिखती है। ये भी कहना होगा कि लोग नयनतारा के ब्राइडल लुक से भी बहुत इंप्रेस हैं और एक्ट्रेस का ऑल रेड ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक वाकई बहुत खूबसूरत है।
नयनतारा की रेड साड़ी
नयनतारा और विग्नेश दोनों ने ही डिजाइनर लेबल जेड बाई मोनिका एंड करिश्मा से कस्टम मेड आउटफिट पहना था। नयनतारा ने हाथ से थ्रेड वर्क की गई रेड साड़ी के साथ रेड ब्लाउज पहना था जिसमें होयसाला मंदिर में बने मोटिव्स से मिलती-जुलती डिजाइन बनी है और क्योंकि एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल चीजे पसंद है इसलिए उनके ब्लाउज के स्लीव में देवी लक्ष्मी की आकृति को बाजूबंद की तरह बनाया गया था।
एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ कंट्रास्ट लुक में एमराल्ड और कुंदन स्टडेड जूलरी पहनी थी जिसमें चोकर, लेयर्ड नेकलेस, मांग टीका और बैंगल्स शामिल थे।
मिनिमल मेहंदी में विक्की नयन
नयनतारा का ब्राइडल आउटफिट जहां प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल आउटफिट की याद दिला रहा था, वहीं उनकी मेहंदी आलिया भट्ट के मेहंदी की याद दिलाने वाली थी। आलिया भट्ट ने अपनी शादी पर पारंपरिक तरीके से दोनों हाथों में घने मेहंदी डिजाइन की जगह बहुत ही सिंपल मेहंदी लगवाई थी। नयनतारा की मेहंदी डिजाइन भी सिंपल थी। एक्ट्रेस की मेहंदी की सबसे खास बात ये थी कि मेहंदी में लिखा विक्की के लिए डबल्यू और नयन के लिए एन फ्लॉन्ट हो रहा था।
कपल ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस साल 9 जून को महाबलीपुरम में इंटीमेट वेडिंग की थी। ये दोनों कई सालों से साथ में लिव इन में रह रहे हैं।