ADVERTISEMENT
home / रिलेशनशिप
#MyStory: हमने सोचा हम Stadium में अकेले हैं..लेकिन तभी..!

#MyStory: हमने सोचा हम Stadium में अकेले हैं..लेकिन तभी..!

मैं डेट पर गई थी। शॉपिंग और मेरे favorite रेस्तरां में डिनर करने के बाद, मेरा boyfriend मुझे वापिस होस्टल छोड़ने जा रहा था। रास्ते में हम बैंगलोर के crazy ट्रैफिक में फंस गए थे….और पास में ही एक stadium था। उसने वहां देखा और कहा,”ये जगह खाली लग रही है, अंदर जाना पसंद करोगी?” मैं समझ गई कि अन्दर जाने का मतलब make-out करने से था और मैंने खुशी खुशी हां कह दिया। हम अंदर गए पर वो खाली नहीं था जैसे हमने expect किया था। वहां काफी सारे लोग थे। पर फिर वो एक बहुत ही बड़ी जगह थी, हमने एक dark कॉर्नर ढूंढने का सोचा। उसने मुझे खुद से कुछ कदम पीछे चलने के लिए कहा ताकि हमें unnecessary attention ना मिले। मुझे ये ज़रूरी नहीं लगा पर फिर भी मैं मान गई। हमें जल्दी एक spot मिल गया और हम जो काम करने आए थे उसमें बिज़ी हो गए। Internal-We-Thought-The-Stadium-Would-Be-Empty-At-That-Hour-But... (1) अचानक, हमने flashlights और कुछ लोगों को हमारी तरफ आते हुए देखा। “Holy F**k! भागो..!” वो चीखा और एक तरफ भागा। मैं railings के ऊपर से कूदी और दीवार के पीछे छुप गई। पर ये एक गलत आइडिया था। वो दो लोग थे – एक सेक्योरिटी गार्ड, मेरे सामने खड़ा था। मैं दीवार की तरफ पीठ करके खड़ी थी और वो मेरे चेहरे पर flashlights मार रहे थे। मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया, रंगे हाथ जो पकड़ी गई थी। “तुम क्या कर रही थी वहां?” उसने मुझसे पूछा। मुझे पता नहीं क्या सूझा, मैं हंसने लगी, और किसी तरह जवाब दिया, “कुछ नहीं!” “वो लड़का कहां है?” उसने पूछा। “मुझे नहीं पता।” मैंने कहा। “क्या वो ऊपर गया है?” उसने सीढ़ियों की तरफ देखते हुए पूछा। मैं इसका फायदा उठाते हुए exit की तरफ भागी। ओह हां, भागते हुए मुझे अपना wallet, फोन और शॉपिंग बैग्स भी उठाना था। पता नहीं क्यों, पर उन्होंने मुझे पकड़ने की नहीं सोची पर वो मेरे boyfriend को पकड़ने के लिए भागे। मैं जैसे ही stadium के बाहर पहुंची मैंने अपने boyfriend को कॉल किया ये बताने के लिए कि वो उसे ढूंढ रहे हैं। उसने कहा,” बेबी, चिंता मत करो, वो मुझे ढूंढ ही नहीं पाएंगे, मैं ladies’ loo में छुपा हूं।” फिर उसने मुझे entrance के बाहर वेट करने के लिए कहा। वो 15 मिनट के बाद आया। हमने एक-दूसरे को देखा और ज़ोर से हंस पड़े। ये एक crazy एक्स्पीरिएंस था जो मैं कभी नहीं भूलूंगी। हम आज भी उस दिन को याद करके हंसे बिना नहीं रह पाते। Images: Shutterstock ये भी पढ़ें: #MyStory: उसे खो कर मैंने खुद को वापस पाया… ये भी पढ़ें: #MyStory: और मैं अनजाने में ही किसी की Girlfriend बन गई

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT