कुछ ट्रेंड और स्टाइल ऐसे होते हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। हम जब चाहे इन्हें apply कर सकते हैं और सबसे ज़ुदा भी लग सकते हैं। कभी भी फैशन से आउट न होने वाले कलर्स में मैटेलिक कलर्स भी शामिल हैं। हर पैटर्न की ड्रेस इन कलर्स में खिल उठती है। आपकी कोई डिस्को पार्टी हो या फिर किसी दोस्त की कॉकटेल पार्टी…metallic color ड्रेस कुछ मौकों के लिए तो एकदम परफेक्ट है। आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही dresses पर जो आपको कुछ मौकों पर भीड़ से बिल्कुल अलग खड़ा कर देगी।
1. ऑफ शॉल्डर गाउन
बिना किसी डिटेलिंग के प्लेन मैटेलिक शाइन गाउन के साथ सिंपल, सोबर और स्टाइलिश दिखा जा सकता है।
2. ब्लैक ऑन गोल्ड
गोल्डन शाइन पर ब्लैक मोटिफ ! क्या अब भी कुछ कहना बाकी है…
3. डिटेलिंग गाउन
वन ऑफ शॉल्डर विद डिटेलिंग और फ्रंट स्लिट गाउन। सिल्वर कलर पर सिल्वर और डल गोल्ड एम्ब्राइड्री, गाउन के लुक को और भी attractive बना रही है।
4. Metallic color स्कर्ट
जरुरी नहीं पूरी ड्रेस ही मैटेलिक कलर में हो। केवल लोअर या अपर torso भी दूसरे फैब्रिक के साथ टीम-अप किया जा सकता है। गोल्ड और ब्राउन कलर की मैसी शेड्स स्कर्ट प्लेन ब्लैक सैंडो टॉप के साथ फब रही है।
5. फ्रंट डार्ट वन पीस
गोल्ड-कॉपर शेड पर फूसिया कलर लीफ प्रिंट। इस कलर टोन और प्रिंट में फ्रंट dart वन पीस carry कर आप किसी भी पार्टी के लिए तैयार हैं।
6. A-symmetric गाउन
लो फ्लोर A-symmetric गाउन। फ्रंट डिटेलिंग के साथ cool look दे रहा है।
7. लाइनिंग वनपीस
मैटेलिक लुक के साथ लाइनिंग वनपीस ड्रेस। इसकी खासियत है फुल स्लीव्स क्योंकि अब आपको सर्दी की पार्टी में जाना है न ।
Pics: viral Bhayani