ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
Pawri गर्ल, पॉरी हो रही है, दनानीर मुबीन, Dananeer Mobeen, Meet Dananeer Mobeen

जानिए कौन है ये Pawri गर्ल, सोशल मीडिया में हर तरफ हो रहे हैं उसी के ही चर्चे

आजकल सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म लोगों को अपने सपनों को सच करने का ज़रिया बना हुआ है, जहां रातोरात कोई भी शख्स फ़र्श से अर्श तक पहुंच जाता है। इंटरनेट उन लोगों के लिए वरदान की तरह साबित हुआ है, जो फेमस होना चाहते हैं। आजकल आप हर जगह एक वीडियो या मीम्स देख रहे होंगे जिसमें एक खूबसूरत सी लड़की अपने हाथ में कैमरा लिए हुए है जो पहले अपने पीछे खड़ी एक गाड़ी को दिखाती है, फिर अपने कुछ दोस्तों को दिखाती है और इसके साथ ही कहती है, ‘ये हमरी कॉर है, और ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है’।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो चुका है कि हर जगह इस लड़की के ही चर्चे हो रहे हैं। इंटरनेट पर  #PawriHoRahiHai की बाढ़ आ चुकी है। हर कोई इस लड़की के बारे में जानना चाहता है कि ये कौन है और इसका ये वीडियो इतना ज्यादा वायरल क्यों हो रहा है? तो आइए बिना देर किये आइए आपको मिलवाते हैं ‘पावरी गर्ल’ से। 

दरअसल, Pawri गर्ल के नाम से फेमस हो रही लड़की का नाम दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) है। वो 19 साल की हैं और पाकिस्तान के पेशावर में रहती हैं। उन्हें प्यार से सब गीना बुलाते हैं। उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल बताता है कि वो एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। वो आये दिन अपने इंस्टा प्रोफाइल पर मेकअप और फैशन से जुड़े दिलचस्प वीडियो डालती रहती हैं। फैंस उनकी खूबसूरती पर कायल हैं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/shahid-kapoor-wife-mira-rajput-said-wisdom-tooth-extraction-hurt-worse-than-labour-pain-in-hindi-941386

दनानीर का कार को कॉर और पार्टी को पॉरी कहने का अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि आया कि वो रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। वहीं ‘रसोड़े में कौन था’ मीम से फेमस हुए म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे ने हाल ही में पाकिस्तानी लड़की के वीडियो को ऐसा म्यूजिकल ट्विस्ट दिया है कि ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं अब इस वीडियो को लोग अपने-अपने अंदाज में रेप्लीकेट भी कर रहे हैं।

दनानीर के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रह हैं, आइए एक नजर डालते हैं ‘पॉरी हो रही है’ मीम्स पर ….

यूपी में भी पार्टी करा दी गई ….

ADVERTISEMENT

इनकी भी पार्टी हो रही है ….

Paytm करो पार्टी करो

ये सब भी पार्टी मना रहे हैं …

नेटफ्लिक्स ने भी पार्टी मना ली …

ADVERTISEMENT

ये वाला तो गजब है …

https://hindi.popxo.com/article/flashback-2019-top-20-big-news-in-hindi

दनानीर का मेकअप लुक अगर आपको भी बहुत पसंद आया है तुरंत MyGlamm के इन प्रोडक्ट्स को अपने कार्ट में जोड़ें!

17 Feb 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT