Bigg Boss 16 Winner: स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स को पछाड़ कर MC Stan बने शो के विनर, जानिए कितनी मिली प्राइज मनी
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले जितना धमाकेदार रहा उतना ही सरप्राइज करने वाला शो के विजेता का नाम भी रहा। घर में हमेशा शांत और कभी-कभी ही हाइपर मोड में दिखे रैपर एम सी स्टेन शिव ठाकरे और प्रियंका चहर चौधरी को वोट्स में पछाड़ कर शो के विजेता बने। रविवार को एम सी स्टेन ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में ट्रॉफी उठाई और 31 लाख 80 हजार की प्राइज मनी भी अपने नाम की।
Bigg Boss 16: जानिए कौन है रैपर MC Stan? इनकी फैमिली, रिलेशनशिप, क्या है नेटवर्थ और भी बहुत कुछ
Aapke pyaar aur votes ne banaaya inhe Bigg Boss ke season 16 Ka winner. 🥰❤️#BiggBoss16 #BB16 #BiggBoss #MCStan pic.twitter.com/zEFCUoVBnw
— ColorsTV (@ColorsTV) February 12, 2023
ट्रॉफी जीतने के बाद एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रैपर ने बताया कि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि वो जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हम दोनों में बात हुई थी कि हम दोनों में से यो तो वो जीतेगा या मैं जीतूंगा। हमारा एंड तक यही थी। मुझे लगता है कि सभी 16 कंटेस्टेंट्स जीतने योग्य थे। सोशल मीडिया पर सलमान खान और अपनी ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए स्टेन ने लिखा है, अम्मी का सपना पूरा हो गया। ट्रॉफी पी टाउन आ गई। जिस जिसने प्यार दिखाया सबको हक है, एंडिंग तक स्टेन।
वोट्स में हमेशा एमसी रहे आगे
हालांकि भले ही पूरे सीजन के दौरान प्रियंका और शिव को स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स बताया गया और कई सेलेब्स को इन दोनों में से कोई एक ही विजेता लगता था, लेकिन एमसी स्टेन शुरू से ही फॉलोअर्स और फैन्स के मामले में सबसे धनी रहे थे और उनके फैन्स ने उन्हें कभी वोट की कमी महसूस नहीं होने दी थी। सलमान खान समेत कई लोगों ने इस बात को पॉइंट किया था कि जब एम सी घर से जाना चाहते थे तब भी कभी उन्हें कम वोट्स नहीं आए थे।
रियल प्लेयर थे एमसी स्टेन
एमसी स्टेन का घर में हमेशा रियल रहना, तुरंत अपनी गलती मान लेना और खुलकर कहना कि पहले मुझे गेम समझा नहीं था, लोगों को काफी रियल लगा था और वो कभी भी फेक या ज्यादा गेम प्लान करते नहीं दिखे।
BB16 Grand Finale: फिनाले के लिए Reunite हुए अंकित और प्रियंका, एक्ट्रेस ने कहा, “ये हमारा लास्ट…”