BB16 Grand Finale: फिनाले के लिए Reunite हुए अंकित और प्रियंका, एक्ट्रेस ने कहा, “ये हमारा लास्ट…”
बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में प्रियंका का अंकित से रीयूनियन इन दोनों के फैन्स देखने के लिए कई दिनों से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार वो समय आ ही गया है जब मेकर्स ने दोनों का रीयूनियन इनके फैन्स के लिए शेयर किया। दरअसल, अंकित और प्रियंका, दोनों का ग्रैंड फिनाले के लिए एक एक्ट है और इसी एक्ट के बिहाइंड द सीन्स में प्रियंका का अंकित को देखकर रिएक्शन शो के इस वायरल वीडियो में दिखता है।
#PriyAnkitWarriors Please Save Max Drafts For #PriyankitReunion Trend From 3PM.
— 𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐏𝐫𝐢𝐲𝐚𝐧𝐤𝐢𝐭 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 💫 (@PriyAnkitFC) February 12, 2023
Be Ready with your Drafts & BackUps,Let's Make it Huge This Time.❤️#PriyAnkit #PriyankaChaharChoudhary #AnkitGupt #BiggBoss16 pic.twitter.com/fG2S1dvO7Z
वैसे इस फिनाले को लेकर लोग जितना उत्साहित हैं उतना ही प्रियंका और अंकित के चाहने वालों को इस बात की चिंता है कि कहीं ये दोनों अब अपनी राहें अलग न कर लें। शो के इस बिहाइंड द सीन्स वीडियो में एक जगह प्रियंका अंकित के साथ खड़ी हैं और कहती हैं कि ये हमारा लास्ट एक्ट हो सकता है।
guys the way Priyanka said she thinks this will be their last act. I’m going to cry#VoteForPriyanka #PriyankaChaharChoudhary #bb16 #priyankit #AnkitGupta
— n PARODY (@PRlYANKAFCOFF) February 11, 2023
pic.twitter.com/vofXuQNime
पहले भी शो पर कई बार लोगों ने प्रियंका को ये समझाया है कि अंकित और उनके रिलेशनशिप का कोई फ्यूचर नहीं दिखता है तो इन दोनों को अलग ही रहना चाहिए। तो इनके फैन्स को प्रियंका का अंकित के साथ अपने एक्ट को आखिरी कहना काफी तकलीफ देने वाला लगा।
My man manifested this! ❤️🔥🥹
— A_no ankit no biggboss (@stan_shehnaazz) February 11, 2023
"Priyanka aake mere upar chad jaayegi" and she did the same as she should.#AnkitGupta #Priyankit pic.twitter.com/U9iav84ILr
बिग बॉस सीजन 16 की बात करें तो शो को काफी पसंद किया गया है और इस शो में आए लगभग सभी फायनलिस्ट के पास अच्छे काम के ऑफर भी हैं। शो की टीआरपी भी हमेशा जबरदस्त रही है और ऐसा इसलिए कि इस बार शो में कई नई चीजें हुई और कई नए ट्विस्ट भी आए। अब देखना है कि खुद बिग बॉस द्वारा खेले गए इस गेम का रियल विजेता कौन बनता है।