ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
malaika arbaaz

मलाइका ने एक्स हस्बेंड अरबाज खान को किया था प्रपोज, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

मलाइका अरोड़ा उन सेलेब्स में से एक हैं जो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इसके पीछे एक्ट्रेस के फैशनेबल लुक्स और काम के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ और खासकर उनका रिलेशनशिप भी हमेशा लोगों का ध्यान खींचता है। हालांकि आज मलाइका भले ही 18 साल की शादी के बंधन से निकलकर अर्जून कपूर के साथ खुश हैं, लेकिन वो अपने एक्स हस्बेंड अरबाज खान के साथ बिताए लाइफ को भूली नहीं हैं और इस अनुभव से सीखे अच्छे लेसन अकसर लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

हाल ही में मलाइका ने अपने चैट शो मूविंग इन विद मलाइका में फराह खान से बातें की और शो पर दोनों लेडीज ने अपने-अपने पर्सनल अनुभव भी शेयर किए। मलाइका ने बताया कि कैसे उनकी शादी बहुत कम उम्र में तब हुई थी जब उन्होंने खुद पहले अरवाज खान को प्रपोज किया था। ये बात बताते हुए मलाइका कहती हैं, मैंने बहुत कम उम्र में, बहुत जल्दी शादी की थी। मैं शादी करना चाहती थी क्योंकि मैं बस घर से निकलना चाहती थी फराह। तुम मानो या ना मानो फराह, मैं थी जिसने पहले प्रपोज किया था। ये बात कोई नहीं जानता है। मैंनें प्रपोज किया था। अरबाज ने मुझे प्रपोज नहीं किया था। आगे एक्ट्रेस बताती हैं, मैंने उससे कहा था, मैं शादी करना चाहती हूं, क्या तुम तैयार हो? इसपर अरबाज ने कहा था, तुम डेट और जगह तय करो। 

इतना ही नहीं इसके आगे मलाइका ने अरबाज की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि मैं आज जो भी हूं, उसमें बहुत कुछ अरबाज की वजह से है क्योंकि उसने मुझे ऐसे बनने दिया। फराह खान ने भी अरबाज की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत अच्छे हैं और उन्होंने दोनों के बीच आया अलगाव सिर्फ दबंग के बाद महसूस किया। 

मलाइका ने अपनी शादी टूटने के बारे में बात करते हुए कहा कि शादी कम उम्र में हुई थी और बड़े होते होते उन्हें लाइफ से कुछ और चाहिए था। वो और अरबाज दोनों आज ज्यादा बेहतर इंसान हैं। मलाइका ने अरबाज को कहा वंडरफुल इंसान, डिवोर्स के बाद दोनों के रिश्ते में हुआ है सुधार

ADVERTISEMENT

मलाइका और अरबाज भले ही डिवोर्स ले चुके हैं, लेकिन वो दोनों अपने बेटे की को पेरेंटिंग करते हैं और एक दूसरे के साथ हेल्दी रिलेशनशिप मेंटेन करते हैं।

06 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT