बिग बॉस ओटीटी इस बार लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है। ऐसी जानकारी भी है कि शो के अच्छे परफॉर्मन्स को देखते हुए मेकर्स ने इस बार शो को 2 सप्ताह और एक्सटेंड करने का मन भी बना लिया है। शो में लोगों को मनीषा रानी, एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की दोस्ती देखना पसंद आ रहा है। अब ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फेम एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बहन पूजा भट्ट से मिलने के लिए एंटर कर सकती हैं। दरअसल आलिया भी हमेशा से बिग बॉस को फॉलो करती रही हैं और इस बार तो शो में उनकी बहन पूजा भट्ट भी मौजूद हैं। अब क्योंकि इन दिनों आलिया भी अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को प्रमोट करने में जुटी हुई हैं तो बिग बॉस ओटीटी के मंच से बेहतर मंच क्या होगा।
बता दें फिल्म को पहले भी प्रमोट करते हुए जब आलिया से ये पूछा गया था कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी के सभी कंटेस्टेंट्स में कौन रॉकी और कौन रानी जैसे लगते हैं, तो आलिया ने एल्विश यादव और मनीषा रानी का नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि एल्विश में मुझे रॉकी वाला शरारती पन पसंद है और क्योंकि मनीषा के नाम में खुद ही रानी है, तो वो ही उन्हें रानी जैसी लगती हैं।
Is #AliaBhatt entering the BB OTT 2 house to support Pooja Bhatt?
— BiggBoss Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2023
Emotions are running high in the Bigg Boss OTT house as families visit their loved ones. As the ongoing Hotel task adds to the excitement, looks like Alia Bhatt, the renowned actress, is set to make an appearance… pic.twitter.com/wP0k4lKNGK
देखना है कैसा होगा एल्विश का रिएक्शन
बता दें कि एल्विश को आलिया पर जबरदस्त क्रश रहा है और वो अभिषेक के समाने अकसर एक्ट्रेस की बातें करते दिखते हैं। अब सोशल मीडिया पर चल रहे तमाम चर्चाओं के मुताबिक अगर एक्ट्रेस पूजा भट्ट के लिए घर पर आती हैं तो ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि एल्विश कैसे रिएक्ट करते हैं।
महेश भट्ट ने ली घर में एंट्री
बिग बॉस के रेगुलर विजिटर्स में से एक महेश भट्ट भी हैं जो कि पूजा भट्ट के पिता भी हैं। इस बार भी महेश ने बिग बॉस के घर में एंट्री की है। क्योंकि शो में अभी फैमिली वीक चल रही है, तो महेश पूजा को सपोर्ट करने घर में आ चुके हैं।
#PoojaBhatt's father #MaheshBhatt enters in the house ! #BiggBossOTT2 #Livefeed #BBOTT2pic.twitter.com/phbQaHb2ir
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) August 1, 2023
#MaheshBhatt in the house pic.twitter.com/nXkhw9MTWH
— BiggBoss Khabri (@TheKhabriTweets) August 1, 2023
महेश भट्ट ने बताया कि घर में पूजा भट्ट ने उस समय सबको सपोर्ट किया था जब महेश अपने करियर में स्ट्रगल कर रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर महेश को देखकर लोगों के रिएक्शन मिले जुले हैं, लेकिन कहीं न कहीं एक उम्मीद आलिया भट्ट क् आ
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स