दिसम्बर आ गया यानि क्रिसमस का सीज़न भी आ ही गया। ऐसे में हम आपको क्रिसमस के लिए कुछ खास रेसिपीज़ सिखाएंगे। यहां हम आपको जानेमाने सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर की क्रिसमस के लिए खास लो फैट रेसिपी – चॉकलेट पुडिंग बनाने की विधि बता रहे हैं।
सामग्री
चॉकलेट पाउडर 2 बड़े चम्मच
ADVERTISEMENT
लो फैट मिल्क- 2 कप
वैनिला कस्टर्ड पाउडर- 2 बड़े चम्मच
इंस्टैन्ट कॉफी पाउडर – 1 चम्मच
ब्राउन शुगर – 1 बड़ा चम्मच
ADVERTISEMENT
ब्राउन ब्रेड स्लाइस- 2
वैनिला कस्टर्ड पका हुआ- 8-12 बड़ा चम्मच
डार्क चॉकलेट कसी हुई गार्निशिंग के लिए
फ्रेश अनार के दाने गार्निशिंग के लिए
ADVERTISEMENT
बनाने की विधि
- एक नॉनस्टिक बर्तन में मिल्क को 2-3 मिनट के लिए गर्म करें। अब इसमें से ¼ कप मिल्क को एक बाउल मेंड डालें। इसमें कस्टर्ड पाउडर और चॉकलेट पाउडर डालकर अच्छी तरह से व्हिस्क करें।
- इस मिक्सचर को एक बर्तन में डालकर तब तक पकाएं, जब तक यह गाढ़ा न हो जाए।
- अब इसमें कॉफी पाउडर और ब्राउन शुगर को मिलाकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- ब्रेड स्लाइसेज़ को चॉप करके ग्राइंड कर लें। इन ब्रेड क्रम्स को बर्तन में पहले से तैयार मिक्सचर में डालें और 8-10 मिनट के लिए पकाएं।
- इस मिक्सचर को 4 छोटे कप में एकसमान रूप से डालें। हर कप में ऊपर से 2-3 बड़े चम्मच पका हुआ कस्टर्ड डालें।
- अब इसे ग्रेट किये हुए चॉकलेट और अनार के दानों से गार्निश करें और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
- चिल्ड चॉकलेट पुडिंग सर्व करें।
इसे भी देखें-