एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सुर्खियों में है। हिन्दी फिल्म 1920 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदा तेलुगू सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। तेलुगू फिल्मों के साथ अदा हिन्दी फिल्मों में भी काम करती रही हैं और लोगों ने उन्हें हंसी तो फसी (2014), बाईपास रोड (2019) जैसी फिल्मों में देखा है।
द केरल स्टोरी की कहानी की वजह से चर्चा में आई अदा शर्मा के बारे में कुछ ऐसी बातें भी हैं जो कम लोगों को ही पता है-
1. प्रशिक्षित डांसर हैं अदा शर्मा
अभिनय और मॉडलिंग के अलावा, अदा शर्मा एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित कथक डांसर हैं और उन्होंने मुंबई स्थित नटराज गोपी कृष्ण कथक नृत्य विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। साथ ही उन्हें बेली, सालसा, बैले और जैज़ सहित विभिन्न तरह के डांस भी सीख रखें हैं।
2. फिटनेस फ्रीक हैं एक्ट्रेस
अदा खुद को फिटनेस फ्रीक मानती हैं और अपने फुल बॉडी वेट को मेंटेन करने के लिए अपने डाइट को लेकर सजग रहती हैं। साथ ही अदा अपने एक्सरसाइज के रुटीन को लेकर बहुत अनुशासित रहती हैं।
3. एक्ट्रेस की पहली चॉइस नहीं थी एक्टिंग
अदा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले उन्होंने एक्टर बनने के बारे में सोचा नहीं था। वो सर्कस परफॉर्मर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्हें एक्टिंग में इंटरेस्ट आने लगा और फिर उन्होंने इधर की करियर बनाने के बारे में मन बना लिया।
4. फ्री-टाइम में करती हैं ये काम
अदा जब फ्री होती हैं तो फिल्में देखना, बुरी कविताएं लिखना, लोगों की नकल उतारना और पियानो बजाना उन्हें बहुत पसंद आता है। एक्ट्रेस के अनुसार ये चीजें उन्हें खाली समय को प्रोडक्टिव बनाने में मदद करती है।
5. क्लासिक है एक्ट्रेस की पसंद
अदा म्यूजिक लवर हैं और ज्यादातर अपने पसंदीदा संगीतकारों और गायकों को ही सुनना पसंद करती हैं, जिनमें 18वी सदी के लुडविग वान बीथोवेन का संगीत भी शामिल है। अदा की पसंदीदा फिल्म भी 1962 में आई फिल्म किंग कांग है।
ये भी पढ़े-
इवेंट में उर्फी जावेद के कपड़ों को घूरती नजर आईं जीनत अमान, वीडियो हुई वायरल
आलिया भट्ट मेट गाला में डेब्यू के पहले इस वजह से थी नर्वस, ड्रेस और हील्स ने किया था परेशान