हाल ही में दिल्ली में फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर लॉन्च के दौरान को कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। इन्हीं में से एक हैं दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान। उनके साथ सोशल मीडिया पर्सनैलिटी उर्फी जावेद भी नजर आईं। दोनों की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में जीनत अमान और उर्फी जावेद दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। दरअसल, जीनत ब्लैक गाउन में नजर आ रही थीं, वहीं उर्फी ने भी ब्लैक कट-पीस ड्रेस पहनी थी। वीडियो में उर्फी जावेद उनसे बात करती नजर आ रहे हैं, जबकि जीनत अमान उन्हें घूर रही हैं।
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘जीनत उसे ऐसे देख रही हैं जैसे हम सब जादू देखते हैं।’
एक अन्य फैन ने लिखा, ‘जीनत उर्फी को ऊपर से नीचे तक देख रही हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘उर्फी को कोई और नहीं बल्कि जीनत अमान जज करती हैं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘उर्फी- मैं आपको बता रहा हूं कि मेरे कपड़े राम तेरी गंगा मैली से प्रेरित हैं।’
वैसे हंसी मजाक एक तरफ लेकिन जीनत और उर्फी दोनों की ही इस इवेंट की तस्वीरें लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। अदाकारा उर्फी जावेद से इस दौरान जीनत अमान भी खुलकर बात करती दिखीं। इस दौरान अदाकारा जीनत अमान भी उर्फी जावेद से मिलकर खुश दिखीं। दोनों जमकर मीडिया का पोज भी दिये।

ज़ीनत अमान ने इस साल फरवरी में अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया था। इसके बाद से वह खबरों में बनी हुई हैं। ज़ीनत अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरों के साथ अपने एक्टिंग करियर के किस्से भी शेयर करती नजर आती हैं। करण जौहर से लेकर काजोल तक फिल्ममेकर्स ने जीनत के इंस्टाग्राम पोस्ट की तारीफ की।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं