बिग बॉस में हमेशा से भाग लेने वाले प्रतिभागी अलग-अलग फील्ड से आते हैं और बिग बॉस 16 में भी मेकर्स ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है। इस बार भी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स की लाइफ और फेम जर्नी एक दूसरे से बिलकुल अलग है और ऐसे लोगों का साथ रहना ही इस शो को और मजेदार बनाता है।
बिग बॉस में इस बार आए लोगों में टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ऐसी ही एक कंटेस्टेंट हैं जिनका करियर, लाइफ और मिजाज सभी बाकी लोगों से अलग है। शो में आते हुए भले ही श्रीजिता ने लोगों को बताया था कि वो और टीना दोस्त हैं, लेकिन हकीकत ये हैं कि श्रीजिता अपने काम से ज्यादा टीना दत्ता के साथ अपनी कैटफाइट के लिए सुर्खियों में रह चुकी हैं।
आइए जानते हैं कौन है श्रीजिता डे?
श्रीजिता डे एक टीवी एक्ट्रेस हैं जिनका जन्म पश्चिम बंगाल के हल्दिया में हुआ था। एक्ट्रेस एक मिडल क्लास परिवार से हैं और इनके माता पिता का नाम लिपी डे और स्वपन कुमार है। एक्ट्रेस की स्कूली पढ़ाई तो हल्दिया के सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई थी, लेकिन उन्होंने बैचलर करने के लिए मुंबई को चुना था। उन्होंने रामनारायण रुजा कॉलेज से पढ़ाई की थी।
काम की बात करें तो श्रीजिता ने टीवी पर कसौटी ज़िंदगी की, मिले जब हम तुम, पिया रंगरेज जैसे सीरियल में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान उतरन में मुक्ता राठौड़ के किरदार से मिली थी।
श्रीजिता डे से जुड़ी इंटरेस्टिंग बातें
1. श्रीजिता ने साल 2001 में टीवी पर एक्टिंग डेब्यू कसौटी ज़िंदगी की में गार्गी बजाज के किरदार से किया था।
2. मुंबई में श्रीजिता ने मास मीडिया की पढ़ाई की थी यानि की अगर वो मॉडलिंग या एक्टिंग नहीं करती तो, जर्नलिस्ट होतीं। उन्हें एक्टिंग ट्राई करने की सलाह उनकी दोस्त ने दी थी।
3. साल 2008 में आई करीना कपूर और सैफ अली खान की फिल्म टशन श्रीजिता की पहली बॉलीवुड फिल्म थी।
4, साल 2011 में श्रीजिता ने श्रद्धा कपूर की फिल्म लव का द एंड में भी काम किया था। एक्ट्रेस को लोगों ने हाल फिलहाल में टीवी शो ये जादू है जिन्न का भी किया था।
5. रिलेशनशिप की बात करें तो श्रीजिता के मंगेतर का नाम है माइकल ब्लोहम पेपे। माइकल हापाग लॉयड नामक शिपिंग कंपनी के बिजनेस मैनेजर हैं और दोनों ने साल 2021 में ही पेरिस में इंगेजमेंट की है।
6. श्रीजिता एक प्रशिक्षित कत्थक डांसर हैं और उनके डांसिंग स्किल्स की अकसर तारीफ होती है।
7. 2019 में एक्ट्रेस को टीवी शो नजर के लिए टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड से नवाजा गया था।
अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता है!
ये भी पढ़े-
Bigg Boss 16: एक्टिंग और पॉलिटिक्स में हाथ आजमाने वाली अर्चना गौतम के बारे में जानें अहम बातें