ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
आपका Zodiac बताता है ऐसे करती हैं आप Flirt!!

आपका Zodiac बताता है ऐसे करती हैं आप Flirt!!

हर क‌िसी का अपना एक अलग अंदाज होता है। यही अंदाज प्यार द‌िखाने और जताने के मामले में भी काफी काम आता है। मगर ये अंदाज आता कहां से है!! कोई शर्माकर र‌िझा लेता है और कोई अपने ब‌िंदास अंदाज से दीवाना बना लेता है। आप कैसे करती हैं flirt, इसके राज खोलता है आपका zodiac sign, जानें कैसे-

1. Aries

flirt-ariesआप अपनी sexiness द‌िखाने में झ‌िझकती नहीं हैं। जब आपकी नजर क‌िसी handsome पर पड़ती है, तो ये जताने में कोई कसर नहीं छोड़ती क‌ि आप उसमें interested हैं। आपका confidence आपकी सबसे बड़ी strength है, यही बात लोगों को आकर्ष‌ित भी करती है। इसल‌िए आपको यही advice है क‌ि वैसी ही रहें जैसी आप हैं।

Flirting Style: बोल्ड और ब‌िंदास

2. Taurus

flirt-taurusफ्लर्ट‌िंग में भी आप समझदारी और सूझ-बूझ के ऐसे फंडे इस्तेमाल करती हैं, क‌ि आपका पार्टनर मंत्रमुग्ध हो जाता है। आपका soft और shy नेचर आपके पार्टनर को आपकी तरफ और भी ज्यादा आकर्ष‌ित करता है। आपका फ्लर्ट‌िंग स्टाइल काफी hesitant रहता है, जब तक क‌ि आपको पूरा यकीन न हो जाए क‌ि आपका पार्टनर सच में आपमें रुच‌ि रखता है।

ADVERTISEMENT

Flirting Style: स्वीट और Shy

3. Gemini

flirt-geminiआपके फ्लर्ट‌िंग स्टाइल में शब्दों का कोई रोल नहीं होता। आप अपनी बॉडी लैंग्वेज से ही फ्लर्ट करती हैं। आप क‌िसी के साथ तब तक ही फ्लर्ट करती हैं, जब तक क‌ि आपका दिलो-द‌िमाग पूरी तरह उससे जुड़ा हो।

Flirting Style: स्मार्ट

4. Cancer

flirt-CANCERफ्लर्ट‌िंग करने में कैंसर राश‌ि की लड़क‌ियों का कोई जवाब नहीं। इन्हें लोगों की feelings भांपने में एक्सपर्ट‌िज हास‌िल है। इसी वजह से ये आंखों में बातें पढ़कर act करती हैं, ज‌िससे इनका पार्टनर भी हैरान हो जाता है। लेक‌िन खास बात ये है क‌ि इनकी फ्लर्ट‌िंग तब तक ही जारी रहती है, जब तक क‌ि सामने वाला इनकी बातों को misread न करे। जहां मतलब गलत न‌िकला वहां कैंसर राश‌ि की लड़क‌ियां गेम over करने में भी देर नहीं लगाती।

ADVERTISEMENT

Flirting Style: खूबसूरत और ज‌िंदाद‌िल

5. Leo

flirt-leoआपकी dominating personality आपके फ्लर्ट‌िंग स्टाइल को अलग बनाती है। आप शर्माती हैं, लेक‌िन ये भी आपका अपने पार्टनर को आकर्ष‌ित करने और अपनी तरफ खींचने का एक तरीका है। मगर जब आप सच में क‌िसी को पसंद करने लगती हैं, तब आपका sensitive और caring नेचर भी सामने आता है, ज‌िसकी आपके पार्टनर को आपसे उम्मीद नहीं होती है। और इससे बढ़ जाता है आपका charm

Flirting Style: शर्मीला भी और daring भी

6. Virgo

flirt-virgoआपका reserved नेचर अक्सर आकर्षण का काम करता है। आपका शर्माना और खुद को छ‌िपाकर रखना अक्सर लोगों को ध्यान आपकी तरफ खींचता है। अगर कोई ह‌िम्मत करके आपके इस reserve side को तोड़ पाता है, तभी उसे मालूम चलता है आपका flirting side, जो क‌ि काफी intelligence और sensual होता है।

ADVERTISEMENT

Flirting Style:रोमांट‌िक

7. Libra

flirt-libraइनके फ्लर्ट‌िंग स्टाइल में भी नजर आता है इनका perfectionism और well-balanced व्यवहार। इस राश‌ि की लड़क‌ियां ज‌ितनी देखने में खूबसूरत होती हैं, उतना ही खूबसूरत होता है इनका व्यवहार। और ये confident aura इनके फ्लर्ट‌िंग स्टाइल में जोड़ता है magic. आपकी नॉलेज और humour भी आपकी फ्लर्ट‌िंग को मजेदार बनाता है, ज‌िससे आपका पार्टनर भी आपका मुरीद हुए ब‌िना नहीं रह पाता।

Flirting Style: प्रैक्ट‌िकली परफेक्ट

8. Scorpio

FLIRT-scorpioआपके पास फ्लर्ट‌िंग के कई तरीके होते हैं। या तो आप अपनी सेक्सीनेस द‌िखाएं, या फ‌िर ब‌िलकुल शर्मीली बनकर र‌िझाएं। ये सब आपके mood पर depend करता हैं। आपके पास अपने प्रशंसकों को अपनी तरफ खींचने की एक खास quality है। जब आप अपना मन और आत्मा दोनों म‌िलाकर क‌िसी को आकर्ष‌ित करने की कोश‌िश करती हैं, तो पत्थर भी प‌िघल जाता है।

ADVERTISEMENT

Flirting Style: सेक्सी

9. Sagittarius

flirt-sagittariusज‌िंदगी और प्यार के प्रत‌ि आपका उत्साहजनक रवैया आपकी तरफ लोगों को आकर्ष‌ित करता है। आपकी फ्लर्ट‌िंग में जुड़े surprise element आपके पार्टनर को आपका दीवाना बना देते हैं। साथ ही आपका ज‌िंदगी जीने का अपना एक खास और अलग तरीका है, ज‌िससे आप थोड़े से effort से ही जादू चला देती हैं।

Flirting Style: न‌िडर और उत्साजनक

10. Capricorn

flirt-capricornफ्लर्ट‌िंग के मामले में आप काफी र‌िजर्व हैं, लेक‌िन इससे आपकी पर्सनैल‌िटी में एड होती है म‌िस्ट्री, जो आपके पार्टनर को आपकी तरफ आकर्ष‌ित करती है।
जब आप क‌िसी के बारे में फील करती हैं, तो आपके अलग-अलग फ्लर्ट‌िंग जेस्चर ये इशारा करने में देर नहीं लगाते कि आप उसमे कितनी interseted हैं।

ADVERTISEMENT

Flirting Style: दोस्ताना

11. Aquarius

flirt-aquariusआप ब‌िलकुल भी फ्लर्टी नहीं है। लेक‌िन फ‌िर भी आपके लुभावने और चार्म‌िंग स्टाइल आपके पार्टनर को ये यकीन द‌िला ही देते हैं क‌ि आप उससे फ्लर्ट कर रही हैं। आप नैचुरल हैं। अपनी फील‌िंग्स को छ‌िपा नहीं पातीं और उनका द‌िखावा भी नहीं कर पातीं। हालांक‌ि ग्रुप में फ्लर्ट‌िंग करने में आप ज्यादा comfortable feel करती हैं, ज‌िससे आपको अपने पार्टनर और दोस्तों दोनों की attention म‌िल जाती है।

Flirting Style: क‌र‌िश्माई

12. Pisces

flirt-piscesरूमान‌ियत के साथ फ्लर्ट करना पाइस‌िज राश‌ि की लड़क‌ियां अच्छी तरह जानती हैं। अक्सर स‌िर्फ अपनी shyness द‌िखाकर आप फ्लर्ट कर लेती हैं।
आपका aura इतना कमाल का है, क‌ि कुछ कहने की जरूरत नहीं होती और आपकी फ्लर्ट‌िंग काम कर जाती है। आपकी strength बनती है आपकी Sensitivity। और एक बार जब आप क‌िसी के साथ कम्फर्ट जोन में आ जाती हैं, तो फ‌िर बाहर न‌िकलते हैं आपकी पर्सनैल‌िटी के कई द‌िलचस्प और छ‌िपे हुए पहलू।

ADVERTISEMENT

Flirting Style: पैशनेट

यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Ipsa Sharma ने लिखी है।

GIFs: Tumblr

यह भी पढ़ें: कैसी Girlfriend हैं आप – आपका Zodiac साइन सब बताता है

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: क्या कहता है आपका Zodiac आपके गुस्से के बारे में?!

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT