ADVERTISEMENT
home / फैशन

कौन सी Skirt है आपकी बॉडी टाइप के लिए Perfect?

बचपन में मम्मी जब वो फ्रिल वाली स्कर्ट पहनाती थी तो कितना इतराती थीं आप…फिर स्कूल में और बाद में कालेज में भी आपने खूब स्कर्ट पहनी होंगी। आज भी आपके वार्डरॉब में skirts का ठीक-ठाक कलेक्शन तो होगी ही। लेकिन आप जो स्कर्ट पहन रही हैं वो क्या आपको सूट भी करती है? या फिर सिर्फ अपनी किसी दोस्त को देखकर या फैशन को फोलो करके ही आप अपने लिए स्कर्ट चुनती हैं। हर बॉडी टाइप पर हर तरह की स्कर्ट अच्छी लगे ये जरूरी नहीं है। इसलिए आपको अपने लिए स्कर्ट choose करते समय अपनी बॉडी टाइप का ध्यान रखना चाहिए। यहां जानें आपको स्कर्ट का कौन-सा पैटर्न खरीदना चाहिए और कौन-सा नहीं ।

1. ए-लाइन स्कर्ट

skirt -1जैसा कि इसके नाम से समझ में आ रहा है, स्कर्ट के इस स्टाइल की शेप English Letter “A” की तरह होती है। स्लिम waist-line (कमर का निचला भाग) वाली गर्ल्स या straight body shape गर्ल्स के लिए ये परफेक्ट skirt style hai।

हमारी राय

2. स्ट्रेट स्कर्ट

skirt-2स्ट्रेट स्कर्ट यानी एक सीधी और लंबाई की शेप में straight स्कर्ट। स्कर्ट के इस पैटर्न की खूबी यह है कि ये हर body type की गर्ल्स पर फबती है। इसमें शॉर्ट, knee-length, मिड लैंथ, एंकल लैंथ और फुल लैंथ जैसे options available है। आप अपनी पसंद, सुविधा और मौके के हिसाब से इस स्कर्ट की लंबाई चुन सकती हैं।

ADVERTISEMENT

हमारी राय

3. फ्लेयर्ड स्कर्ट

skirt -3फ्लेयर्ड स्कर्ट A-line स्कर्ट की तरह ही होती है। इसमें नीचे की ओर फ्लेयर्स लगी होती हैं। heavy waist line वाली गर्ल्स को skirt के इस पैटर्न को prefer करना चाहिए। पीयर और एप्पल शेप बॉडी फिगर वाली गर्ल्स को हमेशा अधिक घेर (volume) वाली स्कर्ट पहननी चाहिएं। बस इस बात का ध्यान रखें कि स्कर्ट आपकी कमर से एकदम फिट हो और घेर नीचे ही रहे ताकि उससे आपकी शेप स्लिम लगे।

हमारी राय

4. पेंसिल स्कर्ट

skirt -4स्कर्ट का ये pattern ज्यादातर स्ट्रेचेबल या रिंकल fabric में आता है। इसकी लंबाई घुटनों से ऊपर, घुटनों तक या उसे थोड़ी सी नीचे तक होती है। अगर आपकी कमर से नीचे का हिस्सा पतला है या आपकी बॉडी शेप vase body type है तो यह स्कर्ट आपके curves को अच्छी तरह highlight करेगी।

ADVERTISEMENT

हमारी राय

5. ट्यूब स्कर्ट

skirt -5ट्यूब स्कर्ट को पेंसिल स्कर्ट का ही version कह सकते हैं। Hourglass, vase और lollypop बॉडी शेप यानी जिनकी बॉडी का ऊपरी हिस्सा भारी और कमर से नीचे का हिस्सा पतला होता है, उन पर यह स्कर्ट बहुत जंचती है। ये स्कर्ट आपकी पूरी बॉडी को बेहतर शेप में दिखाएगी।

हमारी राय

6. एस्मेट्रिकल स्कर्ट

skirt - 6यह स्कर्ट फिलहाल बहुत ट्रेंड में है। Asymmetrical hem स्कर्ट different lengths और कईं पैटर्न के साथ ही कई फैब्रिक्स में available है। यह स्कर्ट हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है।

ADVERTISEMENT

हमारी राय

7. प्लेटेड स्कर्ट

skirt - 7अगर आपकी लंबाई कम है तो short या mid-length स्कर्ट न carry करें। यह आपको और छोटा दिखाएगी। कम hight के साथ ही अगर waist line हैवी है तो जॉर्जेट, क्रेप और रेयॉन सरीखे फेबरिक्स में बनीं एंकल लेंथ स्कर्ट best आप्शन है आपके लिए। plated skirt भी आप prefer कर सकती हैं। इस स्कर्ट की खासियत है कि यह हर तरह के बॉडी टाइप्स पर खूबसूरत लगती है।

हमारी राय

8. रफल स्कर्ट

skirt - 8यह स्कर्ट हर साइज में पसंद की जाती है। दुबली-पतली गर्ल्स के साथ ही vase और lollypop फिगर पर यह स्कर्ट अच्छी लगती है। यह आपके गर्लिश लुक को boost करती है।

ADVERTISEMENT

हमारी राय

9. ट्यूलिप स्कर्ट

skirt - 9 (1)ट्यूलिप फ्लॉवर के पैटल्स की तरह इसकी बनावट होती है। skinny या straight body type गर्ल्स इस स्कर्ट स्टाइल के जरिए अपनी waist-line उभार सकती हैं। pear or apple बॉडी टाइप वाली girls को स्कर्ट का यह पैटर्न avoid करना चाहिए।

हमारी राय

10. लेयर्ड स्कर्ट

skirt - 10इस पैटर्न की स्कर्ट waist-line से फिट होती है और इसमें कई लेयर्स होती हैं। इस पैटर्न और जॉर्जट, क्रेप, रेयॉन या दूसरे फैब्रिक्स जो फॉल लिए हुए होते हैं में बनी स्कर्ट को हर बॉडी टाइप की गर्ल्स पहन सकती हैं।

ADVERTISEMENT

हमारी राय

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT