कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरों ने रणवीर-आलिया और विक्की-कैट को किया पीछे और बनाया रिकॉर्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में शानदार तरीके से शादी की। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की और मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा के रूप में अपनी पहली झलक दी। शादी के बाद से ही फैंस कपल की शादी की पहली फोटो देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही वो तस्वीर सामने आई फैंस मानो खुशी से झूम उठे।
लोगों ने कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी को खूब पसंद किया है। यही वजह है कि महज दो दिनों में उनकी फोटो को 13.59 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए। आपको यहां बता दें कि सिद्धार्थ कियारा की शादी की फोटो भारत में सबसे ज्यादा पसंद की गई फोटो बन गई है।
जानकारी के लिए यहां सिर्फ इतना बता दें कि अभी तक किसी भारतीय द्वारा पोस्ट की गई किसी भी पोस्ट को इतने लाइक्स नहीं मिले हैं। अभी तक यह रिकॉर्ड आलिया-रणबीर की शादी की फोटो पोस्ट के नाम था। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर पर 13.19 मिलियन लाइक्स के साथ रिकॉर्ड बनाया था।
वहीं कैटरीना-विक्की कौशल की शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर अब तक 12.62 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। कैटरीना ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हम हर उस चीज के लिए प्यार और आभार से भरे हुए हैं, जिसने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है। आपके प्यार और आशीर्वाद का इंतजार है”।
बात करें अगर रणबीर-दीपिका की वेडिंग पिक्स की तो उसपर 6.48 मिलियन लाइक्स मिले हैं, वरुण धवन-नताशा दलाल की शादी की फोटो पोस्ट को 5.73 मिलियन लाइक्स मिले हैं, विराट-अनुष्का शर्मा की शादी की तस्वीरों को 3.44 मिलियन लाइक्स मिले हैं और प्रियंका-निक जोनास की शादी की तस्वीरों को 6.1 मिलियन लाइक्स मिले हैं।
- अपने विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं श्रीजिता डे, खुद बताई शादी की डेट
- समंथा रूथ प्रभु व्हाइट साड़ी में मेजर फैशन गोल्स देते आईं नजर, देखें Pics
- शहनाज गिल और सुनील शेट्टी की थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न से जुड़ी बातचीत है मजेदार, करेंगे रिलेट
- एकदम बजट फ्रेंडली है अनन्या पांडे का DIY स्किन केयर टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
- स्मृति ईरानी को मॉडलिंग की इन Pics में मुश्किल है पहचानना, पहले ऐसी दिखती थीं केंद्रिय मंत्री