कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की केमिस्ट्री लोगों को हमेशा इम्प्रेस करती रही है। शादी के पहले भले ही इस कपल मे अपने रिलेशनशिप को लोगों से छुपाया था, लेकिन अब एक शादीशुदा कपल के तौर पर जहां ये दोनों अपनी तस्वीरें लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं और दोनों खुलकर एक दूसरे के लिए परफेक्ट चीयरलीडर भी बनते हैं। यही नहीं मौका आने पर दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज खोलते हुए भी नजर आते हैं।
हाल ही में विक्की कौशल फिल्म जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस अवसर पर विक्की ने मीडिया से अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में मजेदार खुलासे किए। अपनी कंजूसी का उदाहरण देते हुए विक्की ने बताया कि कैसे वो कैटरीना के महंगे खर्चों पर पानी फेर देते हैं।

विक्की का खुलासा
मीडिया इवेंट के चलते विक्की ने बताया कि उनकी पत्नी कैटरीना कैफ एक बार महंगा BAR खरीदना चाहती थीं तो उन्होंने क्या जवाब दिया था। विक्की बताते हैं, ”फर्नीचर को लेकर हम दोनों का बहुत डिस्कशन होता है। जैसे मैडम को घर पर बार सेट चाहिए था। वह जो बार खरीदना चाह रही थीं, वो उन्होंने मुझे भेजा।”
विक्की आगे कहते हैं, ”जब मैंने देखा और सोचा, वो जितने का बार सेट है, तो मैंने कहा मैं ही खड़ा हो जाऊंगा ट्रे पकड़कर, ये नहीं आएगा घर पर। ये बहुत महंगा है। ये मेरा एक साइनिंग अमाउंट है यार। इसलिए मैंने मना कर दिया कि ये नहीं हो पाएगा यार।”

बता दें कि इस समय विक्की कौशल ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी हैं। यह 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं