बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ काफी समय से पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘फोन भूत’ में देखा गया था। इसके साथ ही कैटरीना ने शादी के बाद पब्लिक अपियरेंस कम कर दिया है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनके फैंस कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। फैंस तो ये भी कयास लगा रहे हैं कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और इसी वजह के चलते वो मीडिया से दूरी बना रही हैं। लेकिन असल में तो वजह कुछ और ही हैं।
दरअसल, एक्ट्रेस को हाल ही में ईद के मौके पर आयुष शर्मा और अर्पिता खान के घर पर देखा गया था, जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी थीं। इसके साथ ही कहा गया कि प्रेग्नेंसी की वजह से एक्ट्रेस ने पब्लिक अपियरेंस कम कर दिया।
ये है असल वजह
दरअसल कैटरीना ने अपनी प्रेग्नेंसी या अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से नहीं बल्कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से पब्लिक अपियरेंस कम किया है। जी हां, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक बार फिर सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
फैंस को देना चाहती हैं सरप्राइज
फिल्म की वजह से कैटरीना ने पब्लिक में जाना बंद कर दिया है। ताकि थिएटर में उनके रोल को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी रहे। एक्ट्रेस ‘टाइगर 3’ के लिए काफी मेहनत कर रही हैं ताकि अपने फैन्स को सरप्राइज दे सकें। कैटरीना आखिरी बार ‘फोन भूत’ में नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही।
आपको बता दें, ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान और सलमान खान एक बार फिर ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। किंग खान फिल्म की शूटिंग के लिए 8 मई को ‘टाइगर-3’ की टीम के साथ जुड़ सकते हैं। शाहरुख और सलमान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स