सोनम कपूर की शादी में करीना कपूर, स्वरा भास्कर और जैकलीन फर्नांडिस ने उनकी बेस्ट फ्रेंड्स होने का पूरा फर्ज अदा किया है। करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान पटौदी के साथ बाहर घूमने गई हुई थीं पर अपनी ‘वीरे दी वेडिंग’ में शामिल होने के लिए वे लौट आईं।
सोनम के रिसेप्शन में मस्ती
सोनम की शादी इस साल की अभी तक की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी वेडिंग है। इस शादी में बॉलीवुड के लगभग सभी स्टार्स शामिल हुए थे और सबने जमकर मस्ती और डांस भी किया। संगीत व शादी की ही तरह सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन में भी सितारों का जमावड़ा देखा गया। अनिल कपूर, वरुण धवन, करण जौहर, रणवीर सिंह, शाह रुख खान और सलमान खान के साथ ही करीना कपूर खान ने भी इस स्टार स्टडेड रिसेप्शन में डांस फ्लोर पर खूब धमाल मचाया।
Image Source : Instagram/Kareena Kapoor Khan
‘आंटी पुलिस बुला लेगी…’!
करीना कपूर खान का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उसमें उन्हें ‘आंटी पुलिस बुला लेगी…’ गाने की धुन पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस डांस की मज़ेदार बात यह है कि इसी बीच एक आंटी उनसे कुछ कहती हैं पर म्यूज़िक काफी तेज होने के कारण करीना उनकी बात सुन नहीं पाती हैं और जोर से आवाज लगाकर पूछ बैठती हैं, क्या? वे आंटी फिर अपनी बात को दोहराती हैं, जिस पर करीना कपूर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाती हैं।
सोनम और करीना की जुगलबंदी
सोनम कपूर आहूजा और करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग के दौरान काफी मस्ती की। इस फिल्म के शूटिंग शेड्यूल के बीच इन दोनों की बॉण्डिंग भी काफी मजबूत हो गई थी। मौज-मस्ती से भरपूर इस बोल्ड फिल्म में स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा और शिखा तलसानिया पक्की सहेलियों की भूमिका में हैं। 1 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में शादी के मुद्दे को काफी बोल्ड अंदाज में उठाया गया है।
सोनम कपूर आहूजा के रिसेप्शन के वायरल वीडियो देखकर इतना तो तय है कि उनकी शादी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें :
सोनम कपूर व आनंद आहूजा की शादी का फर्स्ट लुक
‘वीरे दी वेडिंग’ : ट्रेलर में मिलें सोनम, करीना, स्वरा और शिखा के ‘गर्ल्स गैंग’ से
सोनम कपूर के रिसेप्शन में बहनों के लिए उमड़ा अर्जुन कपूर का प्यार
सोनम कपूर के रिसेप्शन में बॉलीवुड के ‘खान’दान के साथ थिरके सभी सितारे