ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
kangana on ranbir alia

कंगना रनौत ने रणबीर-आलिया की शादी को कहा फेक, कहा “वो मुझसे मिलने के लिए मिन्नतें कर रहा था”

कंगना रनौत एक ऐसी सेल्फ मेड एक्टर हैं जो इंडस्ट्री में किसी की भी क्लास लगाने से पीछे नहीं हटती हैं। कंगना के फॉलोअर्स जितना एक्ट्रेस के दमदार रोल्स से इम्प्रेस होते हैं उतना ही उनके दो टूक बातों से इम्प्रेस होते हैं। कहना होगा कि कंगना के कटाक्ष से बॉलीवुड का शायद ही कोई बड़ा नाम बचता हो। अब कंगना ने अपनी इंस्टास्टोरी में आलिया और रणबीर की शादी को फेक कहा है। 

कंगना रनौत ने उनकी फिल्म घोषणाओं के बारे में फर्जी बातें फैलाने वाले एक ‘फर्जी (फर्जी) जोड़े’ की आलोचना की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि हाल ही में एक पारिवारिक यात्रा के दौरान, इस परिवार ने पत्नी और उनके बच्चे को ‘नकार’ दिया गया था, जबकि पति ने कंगना को टेक्स्ट करके उनसे मिलने के लिए ‘विनती” की थी। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखते ही लोगों को ये समझते देर नहीं लगी कि वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर कटाक्ष किया। दरअसल रणबीर हाल ही में अपनी माँ-अभिनेत्री नीतू कपूर और परिवार के साथ उनके जन्मदिन पर लंदन में शामिल हुए थे, जबकि आलिया भट्ट और बेटी राहा भारत में रहीं।

Kangana Ranaut
साभार- इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि कंगना ने ये बातें इसलिए लिखा है क्योंकि वो अपनी नई फिल्म के नेगेटिव पब्लिसिटी को लेकर नाराज थी। एक्ट्रेस ने लिखा भी है जब भी वो कोई नई फिल्म की घोषणा करने वाली होती हैं, इस चंगू मंगू गैंग के लोगों की जलने लगती है।

आलिया और रणबीर को लेकर एक्ट्रेस ने लिखा है, “यह तब होता है जब आप प्यार के लिए नहीं बल्कि फिल्म के प्रचार/पैसे/काम के लिए शादी करते हैं…माफिया पिता के दबाव में शादी करने वाले इस अभिनेता को पापा की परी  से शादी करने के बदले में एक फिल्म ट्राइलॉजी देने का वादा किया गया था। ये अब डिब्बाबंद हो चुकी है और अब वह नकली शादी से मुक्त होने के लिए सख्त कोशिश कर रहा है…. लेकिन दुख की बात है कि अब उसका कोई खरीदार नहीं है… उसे अपनी पत्नी और बेटी पर ध्यान देना चाहिए… यह भारत है, एक बार शादी है हो गई तो हो गई… अब सुधर जाओ।”

ADVERTISEMENT

कंगना पहले भी इस तरह के पोस्ट के जरिए रणबीर को कैसनोवा और उनको फॉलो करने वाला कह चुकी हैं। अब देखना है कि कंगना रनौत की इन बातों के जवाब में आलिया भट्ट या खुद रणबीर कैसे रिएक्ट करते हैं या वो हमेशा की तरह इसे इग्नोर करेंगे।

18 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT