कंगना रनौत बॉलीवुड इंसाइडर्स या यूं कहे फिल्मी परिवार से आने वाले लोगों पर अकसर सीधा वार करती हैं। करण जौहर और आलिया भट्ट के बाद कंगना ने अब कपूर परिवार से जुड़े रणबीर कपूर के बारे में अपनी सच्ची राय जाहिर की है। दरअसल जैसे ही ऐसी चर्चाएं बढ़ने लगी कि नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम, आलिया भट्ट देवी सीता और साउथ इंडियन एक्टर यश रावन बनेंगे, कंगना रनौत ने इस पर रिएक्ट किया।
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस फिल्म के लिए गलत कास्टिंग की बात करते हुए रणबीर सिंह का काफी मजाक उड़ाया है। कंगना ने लिखा है, कंगना ने लिखा, ‘हाल ही में मैं एक और आने वाली बॉली रामायण के बारे में खबर सुन रही हूं जहां एक व्हाइट स्किनी रैट (कहने को तो एक्टर) जिसे सख्त स्किन टैनिंग की जरूरत है और जो महिलाओं और मादक पदार्थों की लत के लिए जाना जाता है … एक ट्राइलोजी ((जिसे कोई नहीं देखता या इसके और हिस्से बनाना नहीं चाहता) में खुद को भगवान शिव साबित करने की कोशिश के बाद अब भगवान राम बनने के लिए उत्साहित है … “

उन्होंने यह भी कहा, “जबकि वाल्मीकि जी के वर्णन के अनुसार एक युवा दक्षिणी सुपरस्टार जिसे सेल्फ मेड के रूप में जाना जाता है, एक समर्पित पारिवारिक व्यक्ति जो कि एक परंपरावादी भी है, वह अपने रंग, व्यवहार और चेहरे की विशेषताओं में भगवान राम की तरह दिखता है… रावण की भूमिका निभा रहा है … यह कैसा कलयुग है ?? कोई बिना चमक के, नशा करने वाला लड़का भगवान राम का किरदार न निभाए …. जय श्री राम (हाथ जोड़कर इमोजी)।
कंगना की इस बात कर कैसा है इंटरनेट का रिएक्शन
हालांकि बहुत सेे ऐसे लोग हैं जिन्हें रणबीर कपूर को राम की भूमिका में देखना कुछ खास पसंद नहीं आय़ा, लेकिन एक्ट्रेस की भाषा ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा है। एक यूजर को कंगना की बातें क्रिएटिव लगी हैं, तो एक ने ये आश्चर्य जाहिर किया है कि एक्ट्रेस ऐसे शब्द कहां से लाती हैं। एक यूजर ने ये भी याद दिलाया है कि कैसे कंगना पहले ही स्टार किड्स को उबला हुआ अंडा कह चुकी हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स