पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने आतंकियों के पनाहगार बने पाकिस्तान के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके चलते देश- दुनिया में इस नये भारत की वाहवाही हो रही है। इसे भारत की ओर से किसी देश के लिए दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक कहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर पूरा भारत इसे किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहा है। वहीं बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने भी भारतीय वायुसेना की वीरता और पराक्रम को सलाम किया है।
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को तड़के सुबह 3.30 बजे के करीब पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की और जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो का बम गिराया। बताया जा रहा है कि इस हमले में लगभग 300 आतंकवादी मारे गये हैं।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर सभी सेलेब्स अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस एयर स्ट्राइक को लेकर किसने क्या प्रतिक्रिया दी है –
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 118 तिरंगों की सलामी के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वो शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया ने लिखा कि उन्हें भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों पर गर्व है। अंदर घुस के मारो! इंडिया स्ट्राइक्स बैक।
अजय देवगन ने कहा कि ताकतवर लोगों से पंगा लोगे तो इसी तरह मारे जाओगे।
परेश रावल ने लिखा कि सही मायनों में आज की सुबह सबसे बेहतर हुई है, हमारे वीर जवानों और पीएम मोदी जी का इस करारे जवाब के लिए शुक्रिया।
अनुपम खेर ने भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए लिखा, ‘भारत माता की जय’
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘सौ सोनार की एक लोहार की’…
सलमान खान ने भी कहा- ‘जय हो’ ….
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भारतीय वायुसेना के इस जज्बे को किया सलाम ….
बता दें कि भारतीय वायुसेना की इस स्ट्राइक से 12 दिन पहले यानि कि 14 फरवरी को जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 2500 जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से ज्यादातर लोग अपनी छुट्टियों पर घर वापस जा रहे थे। जब ये काफिला अवंतिपुरा इलाके में पहुंचा तो वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकवादी संगठन जैश- ए- मोहम्मद के आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदी कार से उनकी बस में टक्कर मार दी। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गये और उसमें बैठे 44 जवान शहीद हो गये।
POPxo टीम भारतीय वायुसेना के इस जज्बे को तहेदिल से सलाम करती है। जय हिंद.. जय भारत..
ये भी पढ़ें –
पुलवामा आतंकी हमले पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, बताया इसे कायरों वाली हरकत
श्रीदेवी की पहली बरसी पर भावुक हुआ कपूर खानदान, कहा – उन्हें भुला पाना है बहुत मुश्किल
यह 10 बातें जानकर आपको हिंदुस्तानी होने पर होगा और भी गर्व
देसी अंदाज में गजब ढा रही थीं प्रियंका की जेठानी, मोदी से मिलकर कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन