जिन लोगों के बहुत ड्राई, ब्रेकेबल और उलझे-उलझे नजर आते है वो हर 4-5 महीने मे एक हेयर ट्रीटमेंट लेने की जरूर सोचते हैं। अब इस बात से आप भी वाकिफ होगी कि सलून में हेयर ट्रीटमेंट करना आपकी जेब पर कितना भारी पड़ता है। लेकिन अगर हम आप से कहें कि घर बैठे ही मात्र 50 से 60 रूपये में केराटिन ट्रीटमेंट ले सकती हैं तो क्या आप यकीन करेंगी? मगर आपको करना होगा क्योंकि यहां हम आपको घर बैठे भिंडी से केराटिन ट्रीटमेंट करने के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या होता है केराटिन ट्रीटमेंट
केराटिन हमारे बालों में मौजूद नैचुरल प्रोटीन होता है, जिसकी वजह से हमारे बालों में चमक दिखाई पड़ती है। लेकिन आजकल बढ़ते पॉल्यूशन और तेज धूप की वजह से बालों में मौजूद प्रोटीन कम होने लगता है और हमारे बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में बालों के नैचुरल प्रोटीन को फिर से बनाने के लिए किए जाने वाले ट्रीटमेंट को ही केराटिन प्रोटीन ट्रीटमेंट कहा जाता है। इस ट्रीटमेंट में हमारे बालों में आर्टिफिशल केराटिन डाला जाता है जिससे बाल स्मूद, चमकदार और सिल्की नजर आते हैं।
घर बैठे बालों में भिंडी से केराटिन ट्रीटमेंट कैसे करें how to use okra for hair keratin treatment in hindi
सबसे पहले तो ये बात जान लीजिए कि भिंडी में मौजूद फाइबर, आयरन, बीटा केराटीन, विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और फोलेट एसिड जैसे गुण बालों में पोषक तत्वों की कमी पूरी करके बालों को मुलायम, चमकदार और स्ट्रेट बनाने में मददगार होता है। भिंडी का लस एक तरह से केराटिन क्रीम का काम करता है और ये बालों को नेचुरली सॉफ्ट और स्ट्रेट बनाने का कारगर तरीका है। तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कि किस तरह से भिंडा का इस्तेमाल आप बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट के तौर पर कर सकती हैं।
आपको चाहिए –
नारियल का तेल
बादाम का तेल
भिंडी
पानी
कार्नफ्लोर
भिंडी से केराटिन क्रीम बनाने का तरीका
स्टेप 1 – सबसे पहले 15-20 भिंडी लेकर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
स्टेप 2 – उसके बाद एक पैन लें और इन भिंडी को डालकर 1/4 पानी डालें और करीब 10-12 मिनट तक बॉयल करें।
स्टेप 3 – आप देखेंगे कि ये एक चिपचिपा मिक्सचर जैसा तैयार होगा फिर गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।
स्टेप 4 – ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें और अब उसको कपड़े में डालकर अच्छे से निचोड़ लें और उस प्योरी को एक बाउल में निकाल लें।
स्टेप 5 – अब इस भिंडी के लस में एक चम्मच कार्नफ्लोर और थोड़ा सा पानी डाले, इसके बाद अच्छे से मिलाएं।
स्टेप 6 – अब इसे एक बार फिर से गैस पर चढ़ाकर गाढ़ा होने तक पकाएं और फिर ठंडा होने के लिए रख दें।
स्टेप 7 – फिर इस पेस्ट में 1-1 चम्मच नारियल और बादाम का तेल डालें।
कैसे लगाएं –
क्रीम लगाने का तरीका हेयर पैक लगाने जैसा ही सेम रहेगा। बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में डिवाइड करके क्रीम ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं। फिर पूरे बालों में कंघी कर लें ताकि सब पर बराबर से क्रीम लग जाये। फिर बालों को शावर कैप से कवर कर लें और 2 घंटे बाद नॉर्मल पानी से बाल धो लें।
DIY: बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए घर पर बनाएं पपीते से ये हेयर मास्क
दो मुंहे बालों के लिए शैम्पू